Uncategorized
श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा संत श्री आसाराम जी बापू का 61वां आत्मसाक्षात्कार दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया

(पंजाब) फिरोजपुर 25 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री योग वेदान्त सेवा समिति, फिरोजपुर द्वारा संत श्री आसारामजी बापू सत्संग स्थल, फिरोजपुर में बापू जी का 61वां आत्मसाक्षात्कार दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। समिति के अध्यक्ष तिलक राज सेतिया जी ने बताया कि दूसरे शारदीय नवरात्रे वाले दिन संत श्री आसारामजी बापू को ईश्वर प्राप्ति हुई थी, जिसे देश विदेश के साधक बड़े उत्साह से आत्मसाक्षात्कार दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन साधकों द्वारा ध्यान, भजन और कीर्तन किया गया एवम् आरती के बाद लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य अनिल शर्मा, इंद्र मोहन, डॉ इंद्रजीत टंडन, अशोक ग्रोवर, उदित बस्सी, राजेश कपूर,सुमन नरूला, टीना शर्मा, पूनम, सविता शर्मा,नीलम टंडन, मीनू शर्मा, रूबी शर्मा एवं अन्य साधक उपस्थित रहे।