सक्ती के अधिवक्ताओं को कानूनी काम काज के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी- डॉ चरणदास महंत

जांजगीर चांपा, 29 मार्च,2022/ सक्ती के अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सक्ती का जिला बनने का सपना पूरा हुआ हर काम में नीव का पत्थर लगाने वाला शिखर तक नहीं पहुंच पाता, जिला बनाने का सपना पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत, भवानी लाल वर्मा, वेद वर्मा ने देखा था, जो अब साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि सक्ती में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए मेरी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत प्रयासरत  हैं। उम्मीद है आने वाले समय में सक्ती को मेडिकल कॉलेज की भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने  सक्ती के अधिवक्ताओं के लिए भवन और फर्नीचर के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, श्री दादू जयसवाल को स्टीमेट बनाकर देने कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सक्ती के अधिवक्ताओं को उनके काम काज के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नवगठित जिला सक्ती  अवश्य बनेगा। आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जिले के संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में सक्ती क्षेत्र के लिए कोई आपत्ति लंबित नहीं है।  उन्होंने कहा कि बजट में चारों जिले के लिए पद आबंटित कर दिए गए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि आने वाले में बहुत जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत के कर कमलों से नवीन जिला सक्ती का उद्घाटन संपन्न होगा।
जिला अधिवक्ता संघ सक्ती के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह न्यायालय परिसर में मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत  अध्यक्षता जयसिंह अग्रवाल राजस्व आपदा प्रबंधन, पुर्नवास एवं जिले के प्रभारी मंत्री विशिष्ट अतिथि नोवेल कुमार वर्मा पूर्व राजस्व मंत्री, श्री शैलेन्द्र दुबे सदस्य बार काउंसिल ऑफ इंडिया, श्री केशव चन्द्रा विधायक, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती गीता नेवारे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश , श्री यशवंत कुमार सारथी विशेष न्यायाधीश,  श्रीमती राजेश्वरी सुर्यवंशी  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सक्ती भारती कुलदीप जी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सक्ती गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर फूल माला एवं दीप प्रज्वलित कर  किया।  सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को श्रीमती गीता नेवारे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों  अध्यक्ष श्री दिगंबर प्रसाद चौबे, उपाध्यक्ष अलका जायसवाल एवं मुन्ना लाल पटेल, सचिव उदय वर्मा सह सचिव रतन कसेर, कोषाधक्ष महेश, सांस्कृतिक सचिव कमलेश चौबे, ग्रंथपाल चंद्र कुमार भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री सत्येंद्र नाथ सोनी, परमानंद गबेल, उमा वर्मा, राजेंद्र प्रसाद पटेल, प्रेम लाल पटेल, अर्जुन राठौर ने पद एवं गोपनीयता की ने शपथ ली। कार्यक्रम को माननीय न्यायाधीशों ने संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजनैतिक, शासकीय कार्यक्रमों में महिलाओं का बढ़ा रहा है प्रतिनिधित्व- डॉ चरणदास महंत

Tue Mar 29 , 2022
जांजगीर चांपा, 29 मार्च,2022/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि सरकार महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है सामाजिक राजनीतिक और सार्वजनिक कार्यक्रम में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ रहा है कार्यक्रम में पुरूषों की तुलना में महिलाओं की अधिक संख्या इस बात का प्रतीक है कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement