Uncategorized

बरेली में धड़ल्ले से हो रही थी मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री, 129 में से 75 नमूने फेल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जांच में जिले में सरसों का तेल, नमकीन, काजू बर्फी, मैदा, बेसन, भैंस का दूध, पनीर, खोया समेत कई खाद्य पदार्थ मिलावटी पाए गए हैं। जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) द्वारा की गई जांच में 129 नमूनों में से 75 नमूने फेल हो गए हैं। इनमें से 19 खाद्य पदार्थ तो “अनसेफ” पाए गए, जबकि 55 में मिलावट की पुष्टि हुई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मार्च 2025 में अब तक 129 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 75 नमूने जांच में फेल हो गए। एक रिपोर्ट के अनुसार, 19 खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए जानलेवा (अनसेफ) पाए गए, जबकि 55 में मिलावट मिली है।
जांच में जो जानलेवा (अनसेफ) पदार्थ पाए गए हैं उन व्यापारियों में इन लोगों का नाम शामिल है । बेसन, मैदा – आशिक खान, परसाखेड़ा ,धनिया पाउडर – अनुज अग्रवाल, कालीबाड़ी ,भैंस का दूध – कौशल यादव (रसुईया सरकंडा), प्रशांत जायसवाल (रामपुर गार्डन), सरसों का तेल – सगीर अहमद, फरीदपुर,नमकीन, काजू बर्फी – सुरेश कुमार, बुढ़िया कॉलोनी, बहेड़ी,लाल मिर्च पाउडर – अशरफ अली (मौला नगर), गौरव (बाजपेयी स्वीट कार्नर, सुभाषनगर), लाल मिर्च – मेराज इस्लाम, दरबारे खास, आकाशपुरम,क्रीम – खुशी भोजनालय, पीलीभीत बाईपास,काली मिर्च-सेव – नसीर, नानबाई गली,अरहर दाल – अब्दुल जाकिर (परतापुर चौधरी), शकील (बंडिया), साबुत हल्दी – चंद्रभान, विशारतगंज, दही – हेमंत सिंह (द बियर कैफे, पीलीभीत बाइपास), वाजिद (फरीदी स्वीट्स हाउस, बिशारतगंज), अमर सिंह (खानपुर, फरीदपुर), मिश्रित दूध – तसलीम लस्सी सेंटर, फतेहगंज पश्चिमी।
जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की लगातार जांच की जा रही है। जानलेवा और खतरनाक (अनसेफ) और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। संबंधित दुकानदारों और फर्मों पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है, उपभोक्ताओं को कोई भी खाद्य पदार्थ खरीदने से पहले जागरूक होना होगा, मिलावटी खाद्य पदार्थों को पहचानने के लिए सरल घरेलू परीक्षण और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके लिए सभी उपभोक्ताओं को भी सतर्क रहने और संदिग्ध खाद्य पदार्थों की शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है।अक्षय गोयल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बरेली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel