Uncategorized
कुर्मांचल में हुआ समाज का होली विसर्जन

कुर्मांचल में हुआ समाज का होली विसर्जन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पर्वतीय समाज का होली विसर्जन का कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम के साथ कुर्मांचल नगर भोलेनाथ मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ।जिसमें महिलाओं व पुरूषों द्वारा विदायी की होली गायी गयी ” खेली खाली होली मथुरा को गई”,”मथुरा में खेलें एक घड़ी”,”झोड़ा — खोलदे माता खोल भवानी धार में किवाड़ा” जैसे अनेकों गीत गाये गये।कार्यक्रम में पर्वतीय समाज के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र पाण्डेय,कोषाध्यक्ष इन्द्र सिंह बिष्ट,सलाहकार कुंवर सिंह बिष्ट,सचिव उमेश बिनवाल,देवेन्द्र देवलिया,गोपाल सिंह मेहरा,सोमा परिहार,दीपा सिजवाली,नन्दिनी अधिकारी,ममता जोशी,प्रमोद पंत, दीपक जोशी,पंडित नवीन चंद्र जोशी एवं कई महिलाओं व पुरूषों द्वारा भाग लिया गया।