समाजवादी छात्र सभा महानगर द्वारा प्राचार्य बरेली काॅलेज बरेली को नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने पर काॅलेज में फैली अव्यवस्थाओं के संबंध में सौंपा ज्ञापन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष विक्रांत सिंह के नेतृत्व में समाजवादी छात्र सभा बरेली महानगर द्वारा प्राचार्य बरेली कॉलेज बरेली को नवीन शिक्षण सत्र प्रारम्भ होने पर कॉलेज में फैली अव्यवस्थाओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा | इस अवसर पर छात्र नेता मुकेश यादव, करण सिंह, नीरज कुमार, दीपक यादव, अभिषेक यादव, अभिषेक रॉय, अनिकेत सिंह यादव, अनुराग यादव, बिजनेश पाल, अयान रज़ा, मनी यादव, अमित यादव, नरेन्द्र मौर्य, राजा, अभिषेक यादव, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे! जैसा कि सभी को ज्ञात है कि नया शिक्षण सत्र प्रारम्भ होने जा रहा है परन्तु छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए समाजवादी छात्र सभा महाविधालय से सम्बन्धित निम्नलिखित मुद्दों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है समाजवादी छात्र सभा आपसे मांग करती है कि निम्न‌लिखित समस्याओं का निस्तारण शीघ्र अतिशीघ्र किया जाना चाहिये अन्यथा कि दृष्टि में समाजवादी छात्र सभा आन्दोलन करने के लिये वाध्य होगी।
जैसा कि गत वर्षों में भी हमारे द्वारा ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराया गया है कि महाविधालय में दूर-दराज से आने वाले छात्रों को दृष्टिगत महिला एवं पुरुष छात्रावास की सुविधा प्रारम्भ की जाये सात दिनों के भीतर महाविधालय प्रशासन निर्णय लेकर छात्रावासों को सुचारु से रुप से प्रारम्भ कराये |
समाजवादी छात्र सभा आपसे मांग करती है कि महाविद्यालय की बनाकर फाइल विश्वविधालय अनुदान आयोग को प्रस्ताव भेजें। जिससे हमारा प्रिय ऐतिहासिक कॉलेज केंद्रीय विश्वविधालय बन सके!
महाविधालय में एक केन्द्रीय प्रयोगशाला (Central Lab) प्रारम्भ की जाये जिसमें सभी आधुनिक उपकरण हों जिसमें सभी विभागों के छात्र- छात्राएँ उसका उपयोग कर पायें।
महाविद्यालय में M.A Education को Regular विषय के रुप में प्रारम्भ कराये एवं Private फार्म के छात्रों को विषय चयनित करने की व्यवस्था की जाये।
महाविधालय के खेल के मैदान को राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रमों के लिये दे दिया जाता है जिससे कार्यक्रमों के दौरान उसकी वाउन्ड्रीवाल को तोड़ दिया जाता है जिससे हमारे महाविधालय का सौन्दर्य नष्ट होता है अतः इसके सम्बन्ध में कार्यक्रग आयोजक इसकी जिम्मेदारी लें अन्यथा कि दृष्टि में ऐसे कार्यक्रम आयोजनों पर रोक लगायी जाये।
महाविद्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लग सके| इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाये।
महाविद्यालय में Single Window System को छात्र संघ भवन में प्रारम्भ किया जाये जिससे छात्र अपनी T.C/ CC वहाँ से पर प्राप्त कर लें जिससे बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक दूर-दराज से आने वाले छात्रों को जानकारी प्राप्त करने के लिये इधर-उधर कॉउंटरों पर भटकना न पड़े उसके लिये ये एक पूछताछ केन्द्र प्रारम्भ किया जाये|
नये शिक्षण सत्र के साथ स्वीमिंग पूल, जिम इन्डोर गेम्स को सुचारू रूप से प्रारम्भ किया जाये।
नये शिक्षण सत्र में नगर-निगम से सम्पर्क कर पूरे महाविधालय में फागिंग करायी जाये। जिससे एवं शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलरों की साफ सफाई करायी जाये एवं शौचालयों की नियमित रूप से साफ सफाई करायी जायें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने ग्राम करेली में स्थित पंचायत घर में बालिकाओं के बीच किया हमारी किशोरी हमारा आधार कार्यक्रम तथा बांटे नि:शुल्क सेनेटरी पैड

Tue Jul 30 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने महिलाओं में होने वाली संक्रमण बीमारियों से बचाव के लिए एक मुहीम चलाई है जिसके तहत राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की टीम जगह-जगह गांव गांव जाकर महिलाओं को युवतिओं और किशोरियों को मासिक धर्म से संबंधित उत्पन्न होने वाली […]

You May Like

Breaking News

advertisement