समाजवादी पार्टी ने मनाया आरक्षण दिवस एवं संविधान स्तंभ स्थापना धूमधाम से मनाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज जनपद बरेली में आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आदित्य यादव रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में आरक्षण की महत्ता और सामाजिक न्याय के मूल्यों को संरक्षित रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान और आरक्षण व्यवस्था की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने की। उन्होंने कहा कि आज जब सामाजिक न्याय के अधिकारों पर हमले हो रहे हैं, तब ऐसे दिवस हमें जागरूकता और एकजुटता का संदेश देते हैं।
महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने संविधान स्तंभ की स्थापना के बाद कहा कि यह स्तंभ हमारे संघर्ष और समर्पण का प्रतीक रहेगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, छात्र प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संविधान और आरक्षण पर चर्चा के साथ-साथ शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया ।




