सपा मुखिया के खिलाफ इंटरनेट पर अपशब्द प्रसारित करने पर आक्रोशित हुए सपाई

सपा मुखिया के खिलाफ इंटरनेट पर अपशब्द प्रसारित करने पर आक्रोशित हुए सपाई।
=विधायक सगड़ी की अगुवाई में क्षेत्राधिकारी को सौंपा, ज्ञापन कार्यवाही की मांग।
= मुकदमा दर्ज कर जीयनपुर पुलिस ने दिया चौबीस घंटे में कार्रवाई का आश्वासन।
सगड़ी (आजमगढ़): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पुत्र अर्जुन यादव के खिलाफ इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर अश्लील और भद्दी भद्दी गालियां प्रसारित करने पर क्षेत्र के सपाइयों ने विधायक एच एन सिंह पटेल की अगुवाई में मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा को ज्ञापन देकर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
सी ओ को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अश्विनी कुमार गुप्ता निवासी मोचीपुर पोस्ट लाटघाट थाना जीयनपुर ने अपनी सोशल मीडिया फेसबुक पेज से माननीय अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी और उनके पुत्र अर्जुन यादव के खिलाफ अश्लील और भद्दी भद्दी गालियां दी है। इतना ही नहीं अश्विनी कुमार गुप्ता ने पूरे यादव समाज के लिए हिजड़ा जैसे अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया है। जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं यादव समाज में भारी आक्रोश है। उक्त व्यक्ति द्वारा माहौल बिगड़ने का कुत्सित प्रयास किया गया है। इसलिए उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं होने से माहौल बिगाड़ सकता है तथा धरना प्रदर्शन के लिए समाजवादी नेता बाध्य होंगे।
इस संबंध में विधायक की एच एन सिंह पटेल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना दंडनीय अपराध है। जिसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। कार्यवाही न होने पर हम लोग आंदोलन को विवश होंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जीयनपुर जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आरोपित के खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को माहौल बिगड़ने की कत्तई छूट नहीं है। ज्ञापन के दौरान विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार, दुर्ग विजय राम, प्रदेश सचिव उधम सिंह राठौर, हरिकेश विश्वकर्मा, शिवनरायण यादव, राजेश यादव, मोहम्मद कौसर, टाइगर, गयासुद्दीन, जिला पंचायत सदस्य सूर्यनाथ यादव, रामसूरत यादव, अंगद यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।