सरेनी विधायक प्रतिनिधि ने खजूरगांव में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारम्भ

रायबरेली
सरेनी विधायक प्रतिनिधि ने खजूरगांव में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारम्भ
ग्रामीण युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर बन सकेंगे आत्मनिर्भर : दिव्यांबर प्रताप सिंह
लालगंज, रायबरेली। जनपद के लालगंज विकास खंड के खजुरगांव में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण केंद्र जो कि इंप्रेशंस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज, लालूमऊ, खजूरगांव में एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिसका शुभारम्भ सरेनी विधायक प्रतिनिधि दिव्यांबर प्रताप सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और ग्रामीण एवं प्रशिक्षण लेने वाली छात्राएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम के दौरान सरेनी विधायक प्रतिनिधि दिव्यांबर प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कौशल विकास मिशन युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने वाली योजना है। इसके माध्यम से ग्रामीण युवा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन रायबरेली वंदना सिंह ने जानकारी दी कि यह केंद्र उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से संबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता संस्था इंप्रेशंस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केंद्र में उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी जनपद के लाभार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे।
प्रोजेक्ट हेड मंजुल शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का मुख्य उद्देश्य युवाओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करना है। यह योजना विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करती है, जिससे प्रतिभागियों के कौशल को बाजार की मांग के अनुरूप निखारा जा सके और उन्हें गुणवत्तापूर्ण रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
केंद्र प्रबंधक जितेंद्र राव ने बताया कि ऐसे केंद्र ग्रामीण युवाओं को उनके क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक होंगे, जिससे उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा। यह केंद्र युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रशिक्षकों ने किया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।उद्घाटन के बाद प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कार्यक्रम में ऑपरेशन मैनेजर अंकित खंडूरी, रूपेश पांडेय, रविकांत गुप्ता, अनिल यादव, प्रतिमा, ज्योति सिंह आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




