सर्व मंदिर केंद्रीय सभा फिरोजपुर की ओर से नव वर्ष 2082 के कैलेंडर का भक्ति भजन ग्रुप के सौजन्य से एसबीएस नर्सिंग कॉलेज फिरोजपुर में हुआ विमोचन

सर्व मंदिर केंद्रीय सभा फिरोजपुर की ओर से नव वर्ष 2082 के कैलेंडर का भक्ति भजन ग्रुप के सौजन्य से एसबीएस नर्सिंग कॉलेज फिरोजपुर में हुआ विमोचन।
बाबा बलदेव गिरी जी चेयरमैन श्री हिंदू तख्त, स्वामी विद्यानंद डेरा बाबा धनीराम, साध्वी बहनें साध्वी करमाली भारती साध्वी सुहासिनी भारती, रिंकू ग्रोवर प्रधान म्युनिसिपल कॉरपोरेशन विशेष अतिथि के तौर पर पधारे।
(पंजाब)फिरोजपुर 30 मार्च 2025 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
सर्व मंदिर केंद्रीय सभा फिरोजपुर की ओर से नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के कैलेंडर का विधिवत तरीके से विमोचन हुआ। भक्ति भजन ग्रुप के सौजन्य से शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोडे वाला में बाबा बलदेव गिरी जी अध्यक्ष श्री हिंदू तखत एवं संस्थापक श्री बाबा बालक नाथ मंदिर कुंदन नगर, स्वामी विद्यानंद डेरा बाबा धनीराम, साध्वी बहनें दिव्या ज्योति जागृती संस्थान,श्री रिंकू ग्रोवर प्रधान म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फिरोजपुर विशेष तौर पर पधारे।
प्रोग्राम की शुरुआत उपस्थित संतों द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके और श्री गौरव अनमोल जी द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ पढ़ कर की गई।
स्टेज पर विराजमान बाबा बलदेव गिरी जी, स्वामी विद्यानंद जी, पंडित विश्वनाथ त्रिपाठी जी, पंडित दविंदर जी और साध्वी बहनों साध्वी करमाली भारती और साध्वी सुहासिनी भारती ने हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के आगमन पर सभी सनातन धर्म में विश्वास रखने वालों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
आचार्य पंडित अनिल शर्मा, आचार्य वेद प्रकाश शुक्ला जी ने नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के बारे में जानकारी साझा की और बताया कि इस कैलेंडर को कड़ी मशक्कत के बाद फिरोजपुर छावनी और शहर के विद्वान पंडितों द्वारा तैयार किया गया है। इस दिन को हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत के तौर पर भी मनाया जाता है। और चेत्र मास नवरात्रि से मां भगवती के आशीर्वाद से हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ होता है। उन्होंने यह भी बताया कि अब फिरोजपुर छावनी और शहर में एक ही त्यौहार को दो बार में नहीं मनाया जाएगा। यह कैलेंडर आज से फिरोजपुर के सभी धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। तांजो फिरोजपुर वासियों को अपने-अपने त्यौहार के लिए अवगत कराया जाए। मंच पर उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष में बताया कि हिंदुओं के लिए यही कैलेंडर सही माना जाता है और हमें इसी कैलेंडर को मध्य नजर रखते हुए अपने त्योहारों को मनाना चाहिए। अंग्रेजी कैलेंडर की हमारे लिए कोई मान्यता नहीं है। इस मौके पर फिरोजपुर के गणमान्य अतिथि पंडित विश्वनाथ, पंडित, दविंदर पांडे,पंडित करण त्रिपाठी, अशोक कक्कड़,पंडित अश्विनी शर्मा , पंडित नरेश शर्मा, राजेश दत्ता,प्रधान ब्राह्मण सभा, पंडित अरुण मछराल पंजाब ब्राह्मण सभा प्रधान,पंडित हरिराम खिंदड़ी, पंडित प्रवीण शर्मा,प्रवीण तलवार एकल विद्यालय,प्रदीप सलवान ,जगदीश कक्कड़, मुकेश गोयल, अशोक गर्ग, त्रिलोचन चोपड़ा सेवा भारती, गौरव अनमोल, पवन कालिया, एनके छाबड़ा, सूरज प्रकाश शर्मा, अरुण पांडे, रजनीश सेतिया, विनोद शर्मा, नरेश गोयल, अजय जैन, प्रवेश कुमार इत्यादि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अंत में श्री धर्मपाल बंसल चेयरमैन हार्मनी कॉलेज एवं हॉस्पिटल एसबीएस नर्सिंग कॉलेज एवं संस्थापक भक्ति भजन ग्रुप और सर्व मंदिर केंद्रीय सभा की ओर से कैलाश शर्मा ने आए हुए सभी विशेष अतिथियों, पत्रकार भाईचारा एवं गणमान्य अतिथियों का कैलेंडर के विमोचन पर आने के लिए धन्यवाद किया। कॉलेज स्टाफ के सहयोग से उपस्थित सभी के लिए प्रसाद के रूप में चाय, समोसा, बर्फी और बिस्कुट का लंगर भी लगाया गया।