Uncategorized
सफला एकादशी महीना संक्रांति के उपलक्ष में किया सत्संग

एकादशी पर सत्संग/भजन कीर्तन स्नान को बहुत महत्व:- साजन वर्मा
फिरोजपुर 15 दिसम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
सफला एकादशी की अमृत बेला पर प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर, बाजार रामसुख दास, धूप फैक्ट्री के सामने, फिरोजपुर शहर में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/सुबह 6 बजे से 8 बजे तक भजन कीया श्री साजन वर्मा ने बताया सफला एकादशी की अमृत बेला पर किया गया भजन सिमरन स्नान बहुत ही कल्याणकारी होता है महीना संक्रांति पोह मास कि आज शुरुआत हुई है, करुण मोंगा, साजन वर्मा भजन ने सुन्दर भजनों का गायन किया। इस अवसर पर सचिन नारंग ने अपनी सुरीली आवाज़ से श्री राम जी के अमृतमयी भजनों से राम नाम की सुगंध बिखेरी।
इस अवसर अजय ग्रोवर ने भजन गाया,भजनों उपरांत पण्डित सत्यदेव भारद्वावाज जी ने आरती कर प्रशाद वितरण किया महंत शिवराम दास, गुलशन चावला, अश्वनी पूरी जिरा से, संजीव हांडा, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, गीता बबूटा, संगीता चावला, रजनी पुरी और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।




