पानी बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, अभियान का शुभारंभ 29 मई को सर्वहितकारी विद्या मंदिर फिरोजपुर शहर से होगा

फिरोजपुर 25 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

फिरोजपुर की योग के क्षेत्र में जानी मानी संस्था जीवन कला योग समिति रजि: फिरोजपुर की कोर कमेटी की बैठक समिति के अध्यक्ष डॉक्टर गुरनाम सिंह जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति के महामंत्री श्री राकेश शर्मा, सीनियर अध्यक्ष श्रीमती शक्ति चोपड़ा एवं कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए

यह जानकारी समिति के महामंत्री राकेश शर्मा एवं सीनियर उपाध्यक्ष शक्ति चोपड़ा ने प्रेस को दी और बताया कि जीवन कला योग समिति के हर 2 महीने बाद होने वाले कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श हुआ एवं 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को मुख्य रखते हुए रेलवे क्लब ,फिरोजपुर देव समाज कॉलेज आफ एजुकेशन फिरोजपुर एवं कैंटोनमेंट बोर्ड फिरोजपुर में योग प्रदर्शन कैंप संस्था की ओर से लगाए जाएंगे जीवन कला योग समिति 29 मई को पानी बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, अभियान का आगाज हंसराज सर्व हितकारी विद्या मंदिर फिरोजपुर शहर से करेगी जिस के मुख्य अतिथि डॉ नीतू कक्कड़, प्रिंसिपल बचपन स्कूल फिरोजपुर डॉ अवतार ग्रोवर पूर्व सीनियर मेडिकल अफसर आयुर्वेदिक विभाग, श्रीमती कविता नारंग ममदोट स्कूल, एवं स्कूल प्रिंसिपल श्री उदय प्रकाश के शुभ कार्य कमलों द्वारा किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस मुहिम को चलाने के लिए रैलियां भी निकाली जाएंगी एवं स्कूल व कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों एवं समस्त लोगों को जागरूक भी किया जाएगा

इस मीटिंग में अन्य सदस्यों के अलावा नीरू कालड़ा, सुमन गुप्ता ,संजना अग्रवाल, राज वोहरा, मनोज आर्य, कुलवंत सिंह, दीनदयाल ,अशोक कुमार, कुलवंत सिंह n.r.i. डॉ अरमिंदर सिंह फरमाह एवं भारत भूषण भी उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनोकामना सिद्ध शिव मन्दिर में सुंदरकांड पाठ आयोजित

Wed May 25 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरूक्षेत्र, 25 मई : अमीन रोड़ स्थित पटियाला बैंक कॉलोनी के मनोकामना सिद्ध शिव मन्दिर में मंगलवार देर सायं जनकल्याणर्थ सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया। मन्दिर के पुजारी पण्डित उमेश पाठक ने मुख्य यजमान सालिग्राम गुप्ता परिवार से सर्वदेव पूजन संपन्न […]

You May Like

advertisement