नई शिक्षा नीति सरकारी से स्कूलों के अध्यापक निराश

नई शिक्षा नीति सरकारी से स्कूलों के अध्यापक निराश।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

शिक्षक संगठनों ने कहा, नई शिक्षा नीति से प्राइवेट स्कूलों को फायदा और सरकारी स्कूलों को नुकसान।
नए शिक्षा सत्र में कैसे होंगे सरकारी स्कूलों में एडमिशन।

कुरुक्षेत्र, 3 फरवरी : सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को मानें तो सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को नए शिक्षा सत्र में नए एडमिशन करने में काफी परेशानी होगी। शिक्षक संगठनों के अनुसार नई शिक्षा नीति 2020 प्राइवेट स्कूलों को फायदा और सरकारी स्कूलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाई गई है। इस नीति के तहत सरकार ने तुगलकी फरमान दिया है कि पूरे देश में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 2023 से पहली कक्षा में साढ़े 5 साल का बच्चा दाखिल किया जाएगा और 2024 में पहली कक्षा में 6 वर्ष का बच्चा दाखिल किया जाएगा। जानकर शिक्षकों के अनुसार सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से छोटे स्तर की कोई कक्षा नहीं होती है। जबकि प्राइवेट स्कूलों में प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी, एलकेजी आदि कई कक्षाओं का प्रचलन है। प्राइवेट स्कूल बच्चों को प्री नर्सरी व नर्सरी में 3 साल के बच्चे को दाखिल कर लेता है। जब वह बच्चा प्राइवेट स्कूल में दाखिल हो जाएगा तो सरकारी स्कूल में उसका 6 साल की उम्र में पहली कक्षा में आना नामुमकिन है। इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि नए शिक्षा सत्र में सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा के लिए बच्चे नहीं उपलब्ध होंगे। क्योंकि गत वर्षो में 5 साल से कम के बच्चों को भी दाखिल किया जाता रहा है। शिक्षक संगठनों का आरोप है कि यह सब सरकारी स्कूलों में बच्चे खत्म करने की साजिश है। पहले ही बच्चों के मासिक व तिमाही एग्जाम नहीं दिए जा रहे। सरकार इस प्रकार के कई प्रयोग करके सरकारी स्कूलों को खत्म करना चाहती है। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजपाल कालड़ा ने बताया कि पहले ही इन तुगलकी फरमानों और गैरजरूरी प्रयोगों के बारे में सरकार को आगाह कर चुके हैं। जिला अध्यक्ष राजपाल कालडा ने चेतावनी दी है कि या तो इस प्रकार के फरमान को वापस लिया जाए, नहीं तो विरोध स्वरूप शिक्षक आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस मौके पर अशोक बोड़ला, अलका पोपली, महावीर उप प्रधान, सुनीता, उदय, अनुराधा वर्मा, अमिता चुघ, आस्था, अमित, जोगिंदर अमीन, संजीव बतान, राजेंद्र सैनी, जय भगवान ने भी इस बारे अपना विरोध प्रकट किया।
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजपाल कालड़ा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>अवैध असलहा, कारतूस व गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर मो0 आरिफ उर्फ मुन्ना गिरफ्तार; 11 मुकदमें दर्ज</em>

Fri Feb 3 , 2023
थाना निजामाबादअवैध असलहा, कारतूस व गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर मो0 आरिफ उर्फ मुन्ना गिरफ्तार; 11 मुकदमें दर्ज ।दिनांक 03.02.2023 को उ0नि0 मो0 शमाशाद खां मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त मो0 आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 अब्दुल मजीद निवासी चकिया हुसैनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ को शेरपुर तिराहा के पास […]

You May Like

Breaking News

advertisement