Uncategorized
राधेलाल कंठीमल विद्या मंदिर गांधी नगर में विज्ञान, गणित मेले का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : विज्ञान गणित मेले का आयोजन राधेलाल कंठीमल विद्या मंदिर गांधीनगर, बरेली में आयोजित की गई l जिसमें संकुल प्रमुख सुनील कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहेl महानगर के विभिन्न विद्यालयों के भैया बहनों ने विज्ञान गणित मेले मे मॉडल तैयार किये l जिसमें तीन कक्षा से 5 कक्षा तक के भैया बहनों ने भाग लियाl विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान स्वरूप शर्मा, ज्ञानेंद्र प्रकाश गुप्ता, शिवओम शर्मा,रामचरण यदुवंशी, मुरारी लाल, जीपीएस तोमर,सुधीर कुमार, गोपाल कृष्ण, महानगर के विभिन्न विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य का आचार्य उपस्थित रहे l