Uncategorized

स्काउटिंग विपरीत परिस्थिति में जीने की कला- कुलपति

मसुविवि में प्रथम रोवर्स-रेंजर्स प्रवेश कोर्स का विधिवत आगाज,


आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ परिसर के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में आज प्रथम रोबस रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रवेश कोर्स का कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार के हाथों विधिवत आगाज ध्वज शिष्टाचार के माध्यम से ध्वजारोहण करके किया गया । कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. सफीउजमा ने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह से रोबर्स रेंजर्स के प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। जब विश्वविद्यालय के मुखिया का पदार्पण हुआ तो सभी रोबर्स रेंजर्स के सदस्यों ने कुलपति जी का स्वागत-ताली बजाकर स्वागत किया। कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि अनुशासित जीवन ही रोबर्स रेंजर्स का मुख्य उद्देश्य होता है। मेरी समझ से स्काउटिंग विपरीत परिस्थिति में जीने की कला है। अनुकूल परिस्थिति में तो सभी जी लेते हैं परंतु विपरीत परिस्थिति में जीने की कला का नाम स्काउटिंग है। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साह देखकर यह लगने लगा है कि हमारे बच्चे रोबर्स रेंजर्स में प्रवेश लेकर अनुशासित रूप से राष्ट्र की सेवा करेंगे तथा देश के प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्य सन 2047 में हिंदुस्तान को विकसित भारत बनाने में अपना यथासंभव योगदान देंगे।
कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर शफीउलजमा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस कोर्स की सफलता के लिए मुखिया के रूप में कुलपति जी का आशीर्वाद हमेशा प्राप्त होता रहेगा। विश्वविद्यालय परिसर के छात्र छात्राएं बहुत ही ऊर्जावान है निश्चय ही राष्ट्रीय फलक पर रोवर्स रेंजर्स एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहायक लीडर मोहम्मद सादिक अकबर आजमी ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया ।ध्वज शिष्टाचार के उपरांत लीडर का कोर्स ने स्काउटिंग क्या है? उसको विधिवत परिभाषित कर नवयुवकों को रोवर्स रेंजर से जुड़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में प्रभारी के साथ-साथ विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दीक्षा, डॉ. अभय, डॉ. हिमांशु शेखर, डॉ. मनीष, डॉ. सूर्य प्रकाश अग्रहरि सदस्य के रूप में यथासंभव सहयोग कर रहे थे, गैर शिक्षक कर्मचारियों में कुलपति जी के सहायक सचिव विपिन शर्मा, पन्नेलाल आदि सराहनीय योगदान दिया।
डॉ. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मो नं 9452 445878

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel