आजमगढ़ मंडलीय जेल में 5 बंदियों की स्क्रीनिंग एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव मचा हड़कंप

आजमगढ़ मंडलीय जेल में 5 बंदियों की स्क्रीनिंग एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव मचा हड़कंप

आजमगढ़ कारागार में कुछ कैदियों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि सिधारी थाना अंतर्गत इटौरा स्थित मंडलीय कारागार में आजमगढ़ के साथ ही कई अन्य जनपद के करीब 25सौ बंदी जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल है यहां पर निरुद्ध है। इन बंदियों की स्वास्थ्य की जांच को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य कैंप लगाकर एचआईवी की जांच की थी। मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि कल तक 1322 बंदियों की एचआईवी की जांच की गई है जिसमें 5 लोग स्क्रीनिंग टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि उनका कंफर्मेटरी टेस्ट होना बाकी है। इसके बाद ही उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह अफवाह उड़ी है कुछ जगहों से कि 10 लोग पॉजिटिव मिल गए हैं ऐसा नहीं है। बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार कैंप लगाए जाते रहे हैं। यह रूटीन प्रक्रिया है। इसमें कोई भी अतिशयोक्ति या पैनिक की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दो डॉक्टरों की तैनाती जेल में रहती है। उनके निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की पैथोलॉजी व एलटी टीम वहां पर बंदियों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। जिसमें एचआईवी पॉजिटिव भी है यह चर्चा जोरों पर है की आखिर जेल में बंद कैदियों में एचआईवी संक्रमण फैला कैसे सुनते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्या कहा।

संवाददाता। रामजीत

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जारी किए आदेश

Fri Sep 23 , 2022
सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जारी किए आदेश। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 10 वीं व 12 वीं की ओपन स्कूल परीक्षाओं को लेकर लगाई धारा 144, सायं के सत्र में दोपहर 2 बजे से लेकर 4.30 बजे […]

You May Like

advertisement