Uncategorized

तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरक्षा दस्ते ने पकड़ी वन संपदा के अवैध दोहन में लिप्त पिकअप

तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरक्षा दस्ते ने पकड़ी वन संपदा के अवैध दोहन में लिप्त पिकअप।

लालकुआं
जफर अंसारी
विभागीय मिली भगत से लकड़ी तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गोला के निर्देशानुसार एसओजी टीम ने मुखबीर खास की सूचना के आधार पर गुरुवार को जहां मोहम्मद गुलाम मुस्तफा पुत्र कासिम खान गुज्जर बस्ती ग्राम फिरोजपुर ढोरा वन क्षेत्र में पराली में छिपाकर रखे गये यूकेलिप्टस के 09 नगो , को जप्त कर सम्बंधित वन कर्मचारी मो मुजाहिदीन खान के सुपुर्दगी किया गया वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के क्रम में मुखबीर खास की सूचना पर डोली रेंज से अवैध लकड़ी से लदी इमली घाट से ढोराडाम की और आ रही पिकअप संख्या यूके 06सीबी 9428 को रोकने को कहने पर वाहन चालक वाहन को छोड़कर भाग जाने पर टीम द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर आरे से कटे खैर,रोहणी समेत विभिन्न प्रजातियां का सोख्ता बरामद करते हुए वाहन को सीज कर ईमली घाट वन परिसर में कृष्णपाल सिंह वन बीट अधिकारी के सुपूर्दगी किया गया।
हैरतअंगेज पहलू यह है कि पकड़ी गई पिकअप स्वामी मो आरिफ निवाशी धौराडाम द्वारा बताया जा रहा है उन्होंने मछली झाले के लिए जलौनी लकड़ी चाहे जाने बाबत वन क्षेत्रधिकारी से दूरभाष पर अनुमति प्राप्त की थी किंतु वन क्षेत्रधिकारी से जब इस बावत जानकारी चाही गई तो उन्होंने अनुमति दिए जाने से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन पूर्व में भी एक दफा लकड़ी तस्करी में पकड़ा जा चुका है।
सोचनीय विषय यह है कि यदि पूर्व में उक्त वाहन ओर उसके स्वामी पर वन संपदा चोरी किए जाने की कार्यवाही अमल में लाई गई है तो उसे किस आधार पर वन संपदा ले जाए जाने की अनुमति दी जा सकती है । इधर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी ने बताया कि सुरक्षा दस्ते द्वारा वन संपदा तस्करी में लिप्त वाहन पकड़ा गया है मामले की जांच कराई जा रही है जांच में जो भी तथ्य उजागर होंगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी यदि विभागीय कर्मियों की संलिप्तता सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इधर सूत्रों की माने तो कुछ विभागीय कर्मियों द्वारा उक्त मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है।वन संपदा पर अंकुश लगाने को गठित उक्त वन सुरक्षा दस्ते में प्रभारी नवीन सिंह रैकवाल वन दारोगा गोपाल सिंह जीना निर्मल सिंह वन आरक्षी सोनू कुमार और वाहन चालक श्याम सिंह राणा शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button