Uncategorized
श्री राम के बनवास को देख आंखे हुई नम:दविंदर बजाज

(पंजाब)फिरोजपुर 26 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-
लोको शेड फिरोजपुर में 1946 से स्थापित श्री राम लीला की स्टेज़ पर श्री राम जी के बनवास का दृश्य दिखाया गया। श्री राम चंद्र जी को राज्य सौंपने के निर्णय से देव लोक में चिन्ता का विषय बन जाता है। इंदर देवता मां सरस्वती को मंथरा की जिव्हा पर निवास करने का आदेश देते हैं। मंथरा ककई को महाराज दशरथ से श्री राम चंद्र को 14 वर्ष का बनवास व अपने पुत्र राज कुमार भरत को अयोध्या का राजा बनाने को कहती है।
श्री राम पिता को परेशान देख कर ख़ुशी ख़ुशी बनवास जाने को तैयार हो जाते हैं। श्री राम के साथ सीता माता और भाई लक्ष्मण भी उनके साथ चलते हैं।
श्री राम चंद्र, लक्ष्मण, माता सीता की भूमिका में सौरव शर्मा, विशाल शर्मा भोला, सन्नी बादशाह, महाराज दशरथ की भूमिका में चिंटू, महारानी कैकेई की भूमिका में हैप्पी शेर, मंथरा की भूमिका में संजीव शर्मा बब्लू के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।
श्री राम लीला का मंचन देखने आए दर्शकों का राजेश वासुदेवा, राजेश वर्मा, मुकेश मोनू, रवि शेर ने श्री राम लीला देखने आए भाग्यजनों का स्वागत किया।
बजाज डेयरी वाले दविंदर बजाज, समाज सेवक कैलाश शर्मा मठ मंदिर प्रमुख जिला फिरोजपुर,राकेश प्रभाकर, सोनू कनौजिया, पंडित संजीव पांडे शुक्ला जी विशेष तौर पर राम लीला देखने आए व मंच पर श्री राम स्तुति भजन गा का सभी से श्री राम जी के चरित्र से सीख लेने का आग्रह किया।