कन्नौज:गंगा का जलस्तर बढ़ता देख ग्रामीणों के चेहरे पर चिंता की लकीरें

जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी कन्नौज
कन्नौज के महादेव घाट पर गंगा नदी उफान पर हैं। जलस्तर चेतावनी बिदु से महज 28 सेमी दूर है। बढ़ता जलस्तर देख गंगा तट पर बसे ग्रामीण दहशत में हैं। जोकि बचाव की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं प्रशासन ने गंगा के जलस्तर को बढ़ता देख निगरानी समिति का गठन कर विभागीय टीम को तैनात कर दिया हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के महादेवी घाट पर गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से आस पास के गांवों में हड़कंप मच गया।वही बारिश व बांध से पानी छोड़े जाने से गंगा नदी उफान पर हैं। हालांकि, किसी भी समय हालात बिगड़ सकते हैं।आज दोपहर को जलस्तर 124.690 मीटर दर्ज किया गया, जबकि चेतावनी बिदु 124.970 मीटर है। चेतावनी बिदु से 28 सेमी दूर जलस्तर होने के कारण बाढ़ की आशंका बनी हुई हैं। कटरी किनारे बसे गांव के ग्रामीण दहशत में हैं। फसलों की चिंता सता रही हैं। कुछ ग्रामीणों ने नाव के सहारे बैगन व धनिया जिसकी खेती मुख्य रूप से की जाती है उसे तोड़कर ले आये। कटरी कासिमपुर गांव के पीछे गंगा का पानी रहा, इससे कटान की आशंका रही। एसडीएम सदर गौरव शुक्ला व तहसीलदार अरविंद कुमार ने जलस्तर के साथ आसपास के गांव का जायजा लिया। महादेवी घाट पर गेज देखा। ग्रामीणों को सावधान कर लेखपालों को बराबर निगरानी करने के निर्देश दिए। बताया कि जलस्तर चेतावनी बिदु से दूर है। बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी है। किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:B.Ed के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने महा विद्यालय प्रबंधक पर धन उगाही का लगाया आरोप

Sat Aug 7 , 2021
B.Ed के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने महा विद्यालय प्रबंधक पर धन उगाही का लगाया आरोप जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी कन्नौज कन्नौज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर दर्जनों अभ्यर्थियों ने जिला अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार अनुसूचित जाति के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र एसजीआर महाविद्यालय व रामबेटी महिला […]

You May Like

Breaking News

advertisement