बरेली: राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई -प्रथम बरेली कॉलेज बरेली द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान लक्ष्य व उद्यमिता पखवाड़ा के अंतर्गत “शिक्षा और उद्यमिता ” बिषय पर वनस्पति शास्त्र विभाग के सेमिनार हाल में हुई कार्यशाला आयोजित

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई -प्रथम बरेली कॉलेज बरेली द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान लक्ष्य व उद्यमिता पखवाड़ा के अंतर्गत “शिक्षा और उद्यमिता ” बिषय पर वनस्पति शास्त्र विभाग के सेमिनार हाल में हुई कार्यशाला आयोजित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम बरेली कॉलेज, बरेली द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान लक्ष्य व उद्यमिता पखवाड़ा 21 अगस्त से 5 सितंबर 2023 के अंतर्गत “शिक्षा और उद्यमिता” विषय पर वनस्पति शास्त्र विभाग के सेमिनार हाल में कार्यशाला आयोजित की गयी । कार्यशाला के मुख्य वक्ता व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के प्रातं संगठन मंत्री श्री मनीष राय जी ने कहा की ओयो, ओला जैसे स्टार्टअप युवाओं के मस्तिष्क की ही उपज हैं जो यह दर्शाते हैं कि अध्ययनरत युवा उद्यमिता के क्षेत्र में कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं उन्होंने कहा कि बरेली कॉलेज एनएसएस के छात्रों द्वारा उत्पादित किया गया मशरूम जिस दिन “बरेली कॉलेज मशरूम” ब्रांड नाम से बरेली शहर के बाजार में बिकने लगेगा तब वह यहां के छात्रों का उधमिता विकास होगा। श्री मनीष राय जी ने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में छात्रों को बरेली काॅलेज की प्रयोगशाला से खेती की जमीन तक आना होगा । राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम के स्वयंसेवकों द्वारा तैयार की गई वर्मी कंपोस्ट खाद उद्यमिता विकास का ही एक उदाहरण है जिसे महाविद्यालय द्वारा प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओ.पी राय जी ने संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने स्तर से जो भी सहायता छात्रों के उद्यमिता विकास में हो सकती है उसको देने के लिए तैयार हैं वशर्तें छात्रों को भी अपने अध्ययन के साथ-साथ उद्यमिता पर ध्यान देना होगा। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे ने राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम के स्वयंसेवकों के प्रयासों को सराहा तथा बताया कि वह समय-समय पर स्वयंसेवकों द्वारा किए जाने वाले उद्यमिता के प्रयासों में सम्मिलित रहते हैं, अध्ययन के साथ-साथ उधमिता हेतु प्रयासरत छात्रों को किस प्रकार से सहायता मिले इसके लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी व वनस्पति शास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव यादव ने स्वयंसेवकों द्वारा उधमिता विकास हेतु किए जा रहे हैं प्रयासों को सभी के समक्ष रखा एवं पूर्व में कृषि विज्ञान केंद्र आईवीआरआई इज्जतनगर के सहयोग से आयोजित किये गये मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सारा बसु , डॉ.अमिता गुप्ता, डॉ.नवीन चंद्र उप्रेती, श्रेयांश बाजपेई , अवनी यादव , विमल यादव आलोक शर्मा, डॉ. विकास शर्मा, आदर्श कुमार, मो. समीर, वसीम अहमद, राजा बाबू, कैलाश, चंद्र प्रकाश शर्मा, हर्ष कश्यप, आकाश पटेल, मुनीश कुमार, सचिन, अरबाब रजा, अभिषेक कुमार, मुनीष इत्यादि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतरराष्ट्रीय सीमा फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों में असल जमीनी स्तर पर कार्य कर रही फिरोजपुर फाउंडेशन की टीमआर्मी,बीएसएफ,एनडीआरएफ के जवानों की मदद से पहुंचा रहे राहत सामग्री

Wed Aug 23 , 2023
अंतरराष्ट्रीय सीमा फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों में असल जमीनी स्तर पर कार्य कर रही फिरोजपुर फाउंडेशन की टीमआर्मी,बीएसएफ,एनडीआरएफ के जवानों की मदद से पहुंचा रहे राहत सामग्री फिरोजपुर 23 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= सतलुज दरिया के कहर की चपेट में आए अंतर्राष्ट्रीय सीमा फिरोजपुर के साथ लगते […]

You May Like

Breaking News

advertisement