बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन

बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत विजन पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने रखे विचार।
भाजपा के वयोवृद्ध वरिष्ठ नेताओं को किया सम्मानित।
विधायक सुभाष सुधा, पवन सैनी, जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, जिला संयोजक पवन आश्री ने की शिरकत।

कुरुक्षेत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन आश्री के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत विषय पर नीलकंठी यात्री निवास में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ विधायक सुभाष सुधा, जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, प्रदेश महामंत्री डॉ. पवन सैनी, कैलाशो सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री शकुंतला शर्मा, रीता गोयल, युधिष्ठिर बहल, जय सिंह पाल, वाइस चेयरमैन विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड, वयोवृद्ध रतनलाल बंसल व सह संयोजक सचिन मित्तल ने किया।थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत आत्म निर्भर भारत बनाने की ओर अग्रसर है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश के विकास के लिए हरियाणा सरकार कृत संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के युवाओं को दिशा देने का काम किया है। जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि जब तक हम आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी सभी योजनाओं को जन जन तक नहीं पहुंचाएंगे और समर्पित कार्यकर्ता की तरह कार्य नहीं करेंगे तब तक भारत देश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। अनेक ऐसी योजनाएं हैं जो सीधे आमजन से जुड़ी हुई है इसलिए उन तक सभी योजनाएं पहुंचे ऐसा हमें प्रयास करना चाहिए। मुख्य वक्ता डॉ. पवन सैनी ने कहा कि आत्मनिर्भरता की श्रेणी में खेती, मत्स्य पालन इत्यादि अनेक प्रकार के कार्य है जोकि हमे आत्मनिर्भरता की श्रेणी मे लाकर खड़ा करती है। इस प्रकार से हम अपने परिवार से गांव, गांव से शहर, शहर से जिला और इसी प्रकार पूरे राष्ट्र को योगदान आत्मनिर्भर बना सकते है। हम सहजता से मिल जाने वाले प्राकृतिक संसाधनों और कच्चे माल के द्वारा वस्तुओं का निर्माण करके अपने आसपास के बाजारों मे इसे बेच सकते है। इससे स्वयं के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान मे अपना योगदान दे सकते है और हम सब मिलकर एक आत्मनिर्भर राष्ट्र भारत के सपने को मजबूत बनाने मे सहयोग कर सकते है। हमें अपने भारत को सिर्फ आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि एक श्रेष्ठ व विश्वसनीय भारत बनाना होगा। इस अवसर पर डॉ. शकुंतला शर्मा, कैलाशो सैनी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक बाबूराम टाया रविंद्र सांगवान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा एवं जयसिंह पाल ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की ओर से जिलाध्यक्ष पवन आश्री एवं अतिथियों ने सम्मेलन में जनसंघ के समय से भाजपा से जुड़े वयोवृद्ध भाजपा नेता रतन लाल बंसल, डॉ. हीरा लाल शर्मा बारना, युधिष्ठिर बहल, फतेह चंद गांधी, डॉ. मदन खन्ना, डॉ. शकुंतला शर्मा जगमोहन बंसल को शाल ओढाकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. केवल कृष्ण ने किया I
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री रीटा गोयल, रामधारी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष देवी दयाल शर्मा, तेजेंद्र गोल्डी एवं एससी मोर्चा प्रदेश सचिव रामपाल पाली सहित , बरखा राम सैनी, जिला मीडिया प्रभारी विनीत क्वात्रा सामाजिक न्याय एवं सहकारिता विभाग के सदस्य सूरजभान कटारिया, विनीत बजाज, रामधारी शर्मा, समाजसेवी राहुल, विनोद शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता रविंदर सांगवान, रेणु खुग्गर, देशराज शर्मा, कार्यक्रम सह संयोजक विरेन्दर शर्मा, अशोक शर्मा, परवीन गौतम, हरीश भारद्वाज, केवल कृष्ण, सचिन मित्तल, अमित रोहिल्ला, पृथ्वी सिंह एस.सी मोर्चा जिला अध्यक्ष, विक्रम शर्मा, नरेंद्र डाबला विस्तारक, उमाशंकर, अनूप सिंगल, जसविंदर सिंह, जगतार वर्मा, आरडी शर्मा आदि उपस्थित थे।
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मंच पर बैठे वक्ता एवं कार्यकर्ता।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाईकोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी छात्रों का नामांकन शुल्क हुआ वापस

Sun Sep 25 , 2022
हाईकोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी छात्रों का नामांकन शुल्क हुआ वापस रंजीत पंडित के याचिका पर हाईकोर्ट ने दिए विश्वविद्यालयों को शुल्क वापस करने का आदेश,सरकार को भी इसेप्रचार-प्रसार करने के लिए कहा हाजीपुर(वैशाली)पटना हाईकोर्ट ने सभी श्रेणी की छात्रा एवं एससी-एसटी के छात्रों को पीजी तक निःशुल्क नामांकन कराने […]

You May Like

advertisement