केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल को भाजपा के सीनियर नेता श्वेत मलिक और प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने की प्रेस कान्फ्रेस

केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल को भाजपा के सीनियर नेता श्वेत मलिक और प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने की प्रेस कान्फ्रेस

फिरोजपुर 05 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

श्री श्वेत मलिक पूर्व मेंबर पार्लियामेंट और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंजाब जिनको केंद्र की ओर से फिरोजपुर लोकसभा के इंचार्ज लगाया है उनके साथ श्री जीवन गुप्ता प्रदेश महामंत्री जो तीन लोकसभाओं के इंचार्ज हैं ने जेंसिस डेंटल कॉलेज में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इन 9 सालों में काफी काम किए हैं। लोगों को काफी सहूलतें दी है। श्वेत मलिक ने अलग-अलग स्कीमों कें बारे में बताया।

भाजपा में भ्रष्टाचार को लेकर zero-tolerance है कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी पद पर हो, कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो भाजपा में भ्रष्टाचार को लेकर बख्शा नहीं जाता।

श्वेत मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने नशे को लेकर सरहदों पर सख्ती की है।

श्रोमणी अकाली दल और भाजपा के गठबंधन पर बोलते हुए कुछ भी नहीं कहा लेकिन कहा की भाजपा पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों पर चुनाव लडेगी। पीजीआई सेटेलाइट के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द फिरोजपुर में पीजीआई सेटेलाइट शुरू होगा लेकिन तारीख नहीं बताई।

श्री जीवन गुप्ता महामंत्री जो तीन लोकसभा के इंचार्ज भी हैं। उन्होंने तीनों लोकसभाओं के अध्यक्षों, सदस्यों और महांमंत्रियों के साथ बैठक की और उन्हें आगे के कार्यक्रमों को विधानसभा, मंडल स्तर और बूथ स्तर पर ले जाने के लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और प्रदेश भाजपा द्वारा कार्यक्रमों को सह: इंचार्ज दविंदर बजाज, श्री गोपाल सोनी लोकसभा प्रभारी, फाजिल्का के जिला अध्यक्ष राकेश धूरिया, महामंत्री अश्वनी पुठेला, लखबीर सिंह, सतीश असीजा जिला प्रधान श्री मुक्तसर साहिब, जिला अध्यक्ष अंग्रेज सिंह, फिरोजपुर के महामंत्री अश्वनी ग्रोवर अमनदीप गिरधर भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजनेताओं द्वारा की गई समस्याओं के कारण हो रहा सैनिकों का बलिदान : नवीन जयहिन्द

Tue Jun 6 , 2023
राजनेताओं द्वारा की गई समस्याओं के कारण हो रहा सैनिकों का बलिदान : नवीन जयहिन्द। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 भिवानी : भिवानी जिले के गांव लालावास निवासी 33 वर्षीय नरेंद्र कुमार गत दिवस मणिपुर में भारत माँ की रक्षा करते हुए उपद्रवियों से लड़ते हुए […]

You May Like

advertisement