देहरादून: टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग गर्ल्स हेरिटेज फाइनल में पहुची,

गर्ल्स के सीनियर वर्ग मे हेरिटेज का फाइनल मे प्रवेश

देहरादून। 24 सितंबर 2012 को द हैरिटेज स्कूल में डीपी कल जूनियर और सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस श्रृंखला के दिन ‘पहला मैच पूल’म’ (जूनियर) वर्ग का द हेरिटेज स्कूल और कमल स्कूल खेला गया, जिसमें लैस्टेज स्कूल ने 3-0 के सैट स्कोर पूल'”‘” ( सीनियर वर्ग क द हेरिटेज स्कूल और कारमन स्कूल के

मध्य खेला गया, जिसमे हैरिटेज स्कूल 3-0 से विजयी रहा पूज 18 बैन्हम गर्ल्स एवं द इंडियन कैम्ब्रिज की बीच सेमिफाइनल खेला गया जिसमें बैन्हम स्कूल 3-0 से जीता। पूर्व” (जूनियर) वर्ग में द हैरिटेज स्कूल और यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में सेमिफाइनल मैच खेला गया जिसमे हैरिटेज स्कूल 3-0 के सेंट स्कोर मे मैच जीता और प्रवेश किया।पुल व (सीनियर) वर्षा में व हैरिटेज स्कूल और यूनिसून A क पुई स्कूल मे सेमिफाइनल मैच खेला गया जिसमे ‘हेरिटेज स्कूल 3-1 के सैट स्कोर से मैच जीता और फाइनल मे प्रवेश किया। 124 जूनियर वर्ग व्यक्तिगत सेमिफाइनल द हरिटेज स्कूल और ‘बेहलम गर्ल्स स्कूल के बीच खेला गया जिसमे सा हैरिटेज स्कूल की ओजस्वी उपाध्याय ने बेहलम मार्क्स स्कूल की अन्नया जैन को 3-2 के रेड स्कोर से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। जूनियर वर्षा व्यक्तिगत सेमिफाइनल 4 वैहलम गर्ल्स और ज्यू, दून ब्लोसक्स के बीच खेला गया, जिसमे वैलहम गर्ल्स की रायला शर्मा मे अनन्या भार्गव को 3-1 के सेट स्कोर से हराकर फाइनलस मे प्रवेश किया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रयास ने गुमशुदा विछिप्त महिला को परिजनों तक पहुंचाया

Sat Sep 24 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक प्रयास ने गुमशुदा विछिप्त महिला को परिजनों तक पहुंचाया। आजमगढ़। आज सवेरे लावारिस हालत में मिली महिला को प्रयास ने उनके परिजनों को सौंपा।- भोर में संगठन के साथी जिम्मी सोनकर को आजमगढ़ राजघाट पर एक महिला भटकते हुए मिलीं, जिसकी दिमागी हालत कुछ ठीक ना होने […]

You May Like

advertisement