वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा 73 वीं बरेली जोन बरेली अन्तर जनपदीय (महिला एवं पुरुष) हाॅकी प्रतियोगिता किया शुभारम्भ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा 73 वीं बरेली जोन बरेली अन्तर जनपदीय (महिला एवं पुरुष) हाॅकी प्रतियोगिता किया शुभारम्भ
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा 73 वीं बरेली जोन बरेली अन्तर जनपदीय (महिला एवं पुरुष) हॉकी प्रतियोगिता- 2025 का शुभारम्भ किया गया । तथा इस प्रतियोगिता में जनपद बिजनौर एवं जनपद संभल के अलावा जोन की 07 टीमों ( बरेली, पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद,रामपुर व अमरोहा) ने प्रतिभाग किया । समस्त टीमों के खिलाड़ियों से परिचय के उपरान्त प्रतियोगिता के प्रथम मैच की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर व अ0पु0अ0 उत्तरी महोदय द्वारा हॉकी खेलकर की गयी, जो कि जनपद पीलीभीत व जनपद शाहजहाँपुर की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें शाहजहाँपुर की टीम विजयी रही। इसके पश्चात महोदय द्वारा जनपद के 88 चौकीदारों को नई साईकिल व टॉर्च देकर सम्मानित किया गया। तथा बताया कि क्षेत्र में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु ग्राम चौकीदार की अहम भूमिका है जिसे नकारा नहीं जा सकता है। महोदय द्वारा चौकीदारों को पुलिस से तालमेल बैठाने तथा स्थानीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र में घटित- घटनाओं से सम्बन्धित महत्वूर्ण सूचनायें थाना पुलिस व उच्चाधिकारीगण को देने हेतु होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा उसके निराकरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसके पश्चात समस्त चौकीदारों की एक साईकिल रैली निकाली गई जो कि रिजर्व पुलिस लाइन से चौपला,पटेल चौक,चौकी चौराहा होते हुए पुनः रिजर्व पुलिस लाइन आकर सम्पन्न हुई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ,अपर पुलिस अधीक्षक यातायात,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध,क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम,क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय व प्रतिसार निरीक्षक रिज़र्व पुलिस लाइन बरेली उपस्थित रहे।