वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी, आरटीसी कन्ट्रोल रूम, रिक्रूट पुलिसकर्मियों के लिए उपलब्ध आवश्यक संसाधनों, मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर की गई आरटीसी व बजट गोष्ठी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी, आरटीसी कन्ट्रोल रूम, रिक्रूट पुलिसकर्मियों के लिए उपलब्ध आवश्यक संसाधनों, मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर की गई आरटीसी व बजट गोष्ठी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) की व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रिक्रूट पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध छात्रावास और बैरकों में रहने की सुविधाओं, स्वच्छता और बुनियादी आवश्यकताओं , आरटीसी प्रशिक्षु बैरक ( रानी लक्ष्मीबाई काम्पलैक्स व अहिल्याबाई काम्पलैक्स), नवनिर्मित आर0टी0सी0 कन्ट्रोल रुम, अतिरिक्त निर्माणाधीन मैस का निरीक्षण किया गया ।तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य रिक्रूट पुलिसकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजन/बच्चों के लिये बेहतर अध्ययन सुविधा प्रदान कर ज्ञानवर्धन और मानसिक विकास के अवसरों को बढ़ाना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को लाइब्रेरी की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने, आधुनिक सुविधाओं से लैस करने तथा पुस्तकों और अन्य शैक्षिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
तदोपरान्त खाकी-साथी बरेली इन्फोलाइन का निरीक्षण किया गया, जिससे पूर्व में प्राप्त हो रही सूचना एवं सफलताओं को देखते हुए, वर्तमान में प्रचलित 10 हेल्पलाईन नं0 को बधाकर 20 किया जाएगा। तत्पश्चात परिवार परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान परिवार परामर्श केन्द्र में आने वाले आगन्तुकों व पुलिसकर्मियों की सुविधा हेतु एक अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु संबंधित को निर्देश दिये गये हैं।
तत्पश्चात यूपी-112 जिला प्रशिक्षण इकाई, बरेली को संबंर्धित एवं परिमार्जित करके ट्रेनिंग रूम को कम्प्यूटर सर्जित किया जाएगा तथा चुनाव सेल के जीर्णोद्धार के लिए निर्देशित किया गया है।
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आरटीसी प्रशिक्षण के संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी में मुख्यालय से प्राप्त एसओपी के अनुसार सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया । सुश्री अंशिका वर्मा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी को सत्र निदेशक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा आशुतोष शिवम क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम को इंडोर प्रभारी व अजय कुमार क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय को आउटडोर प्रभारी नियुक्त किया गया है। सभी को प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण देने हेतु संबंधित को निर्देश जारी किये गये है। जनपद बरेली रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में वर्तमान में 796 महिला रिक्रूट पुलिस आरक्षियों का कल दिनांक 21.07.2025 से 09 माह मूल( आरटीसी) प्रशिक्षण शुरू हुआ है।
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में बजट के प्रभावी प्रबंधन और उपयोग के संबंध में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गयी। इस गोष्ठी का उद्देश्य पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने, संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने, तथा विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। गोष्ठी में पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं के लिए बजट के उपयोग, प्राथमिकताओं, और आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बजट गोष्ठी में वर्तमान में कितना बजट उपलब्ध है इसकी समीक्षा की गयी।
गोष्ठी में फर्नीचर मद से थाने पर नियुक्त विवेचनाधिकारी को लाकर बनवाने के निर्देश दिये गये।
M-पासपोर्ट मद में उपलब्ध बजट के सदुपयोग हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिये गये।
डाटा डिजिटाईजेशन में उपलब्ध बजट के सदुपयोग हेतु पुलिस अधीक्षक दक्षिणी को निर्देश दिये गये।
निरीक्षण/मीटिंग के दौरान सुश्री अंशिका वर्मा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, मुकेश चन्द्र मिश्र पुलिस अधीक्षक उत्तरी, अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात, आशुतोष शिवम क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम/आरटीसी, अजय कुमार क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय/लाइन, पंकज श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय/आंकिक, हर्ष मोदी क्षेत्राधिकारी कार्यालय, विजय कुमार राना क्षेत्राधिकारी एलआईयू, हरमीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बरेली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।