वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी महाशिवरात्रि एवं होली त्योहारों को लेकर की गई समीक्षा की गई बैठक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली (बिन्दु प्रकाश)।विकास भवन सभागार, बरेली में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बरेली एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बरेली की संयुक्त अध्यक्षता में महाशिवरात्रि, होली एवं अन्य आगामी त्योहारों के दृष्टिगत एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने, ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर निगरानी तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि त्योहारों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहे, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा किसी भी अफवाह या अप्रिय घटना को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं।इस दौरान अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।