आयुष विश्वविद्यालय में सेवा ट्रस्ट यूके ने वितरित की प्लेटीफॉल्ट टैबलेट

पदाधिकारियों ने कुलपति व कुलसचिव से की शिष्टाचार भेंट।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 15 जुलाई : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान (अस्पताल) में सेवा ट्रस्ट यूके के प्रतिनिधियों द्वारा मरीजों को प्लेटीफॉल्ट टैबलेट वितरित की गई। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान तथा कुलसचिव प्रो. वैद्य ब्रिजेंद्र सिंह तोमर से शिष्टाचार भेंट कर आयुष क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने सेवा ट्रस्ट यूके के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवी संगठनों की ऐसी पहल विश्वविद्यालय की सेवाभावी नीतियों को और अधिक सशक्त बनाती हैं। कुलसचिव प्रो.तोमर ने भी ट्रस्ट के प्रयासों को प्रेरणास्पद और रोगियों के लिए सहायक बताया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. वैद्य राजेंद्र सिंह चौधरी ने जानकारी दी कि प्लेटीफॉल्ट एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका उपयोग डेंगू, वायरल बुखार व अन्य संक्रमणों के दौरान प्लेटलेट काउंट कम होने की स्थिति में किया जाता है। यह दवा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी प्रभावी मानी जाती है। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यूके के जिला संयोजक पवन मित्तल, ट्रस्टी विवेक शर्मा,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेश सैन, विजय पंघाल, योगेश गर्ग व अक्षित जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।