राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का आपसी समझौते से हुआ निष्पादन
अररिया
अदालतों में मुकदमे की बोझ को कम करने के लिए अररिया सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रभारी जिला सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय,सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार और अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।दोनों पक्षों की ओर से आपसी समझौते के आधार पर सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों के निष्पादन के लिए सभी बैंच पर न्यायिक पदाधिकारी,अधिवक्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है।राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन को लेकर न्यायर्थियों की भारी भीड़ सिविल कोर्ट परिसर में उमड़ी।
मौके पर प्रभारी जिला सत्र न्यायधीश शशिकांत राय ने कहा कि न्यायालय में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं और इन मामलों के निष्पादन के लिए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है,जिसमे दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर केसों का निष्पादन किया जाता है।उन्होंने मुकदमा लड़ने वालों से इस तरह के लोक अदालत में समझौते के आधार पर मामलों के निष्पादन की अपील की,जिससे कोर्ट सहित प्रार्थी के समय और पैसों के खर्च पर रोक लग सके।