जमुना प्रसाद मेमोरियल कालेज भैरपुरा खजुरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जमुना प्रसाद मेमोरियल कॉलेज भैरपुरा खजुरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में स्वयंसेवक व सेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सात दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना, वेलकम गीत द्वारा किया गया संस्थान के एमडी आर्कि वैभव पटेल,निर्देशक डॉ मनोज कांडपाल कार्यक्रम अधिकारी मि. अमरीश गंगवार, मि अंकुर टंडन, डॉ वंदना शर्मा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस सांस्कृतिक समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवक व सेविकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर नाटक, डिजिटल डिवाइस के एडिक्शन प्रभाव को समझाने के लिए नाटक प्रस्तुत किया गये। इस समापन कार्यक्रम में संस्थान के एमडी आर्किटेक्ट वैभव पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला इसके साथ संस्थान के निदेशक डॉ मनोज कांडपाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना क्यों जरूरी है और समाज में इसका क्या प्रभाव है राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवक और सेविकाएं समाज पर किस प्रकार से अपना प्रभाव और जागरूकता फैला सकते हैं, कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई श्री अमरीश गंगवार ने 7 दिन की विशेष आख्या पर प्रकाश डाला और राष्ट्रीय सेवा योजना क्यों आवश्यक है के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही साथ अपने समाज को जागरूक करने का प्रण लिया हुआ एवम दिलवाया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमेशा समाज को जागरूक करने का आश्वासन दिलवाया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम के अनुसार स्वयंसेवक व सेविकाओं को पुरस्कृत किया गया कैंसर जागरुकता पर आधारित
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले स्वयंसेवक व सेविकाओं में मीनाक्षी ने प्रथम छवि ने द्वितीय कनिष्क ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और मोहम्मद शोएब को कंसोलेशन पुरस्कार प्राप्त हुआ
इसके साथ भाषण प्रतियोगिता (दहेज प्रथा शिक्षा भ्रष्टाचार थीम पर) में खुशी को प्रथम प्राइस नर्वेश को द्वितीय पूजा को तृतीय आफरीन सैफी और आलोक राय को कंसोलेशन प्राइज मिला।
सात दिवसीय विशेष शिविर में तीनों इकाइयों से बेस्ट वॉलिंटियर में मीनाक्षी तान्या गंगवार मोहम्मद शोएब को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन हुमैरा और अंशिका द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 15 दिवसीय कैंप (एसपीजी डिग्री कॉलेज बागपत) में प्रतिभा करने वाले कमल कुमार और रोहित को उत्कृष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के समापन में संस्थान के प्रबंधन द्वारा स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई और यह आश्वासन लिया गया कि स्वयंसेवक सात दिवसीय शिविर के उपरांत भी ऐसा ही निष्ठा और लगन से समाज की कुरीतियों और समाज की सेवा के साथ-साथ ग्राम वासियों को जागरुक करते रहेंगे और राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए तत्परता से हमेशा तैयार रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के एमडी, निर्देशक, कार्यक्रम अधिकारी, विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्ष स्टाफ, सहायक स्टाफ, स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस अधीक्षक दक्षिण ग्रामीण द्वारा थाना मीरगंज पर सर्किल मीरगंज के थाना मीरगंज, थाना सिरौली, थाना शाही के निरीक्षक व उ0नि0गण का अर्दली रूम (ओआर) कर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की

Fri Mar 1 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : गतदिवस दिनांक 28.02.2024 को श्री मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद बरेली द्वारा थाना मीरगंज पर सर्किल मीरगंज के थाना मीरगंज, थाना सिरौली, थाना शाही के निरीक्षक व उ0नि0 गण का अर्दली रुम (ओआर) कर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी व लम्बित विवेचनाओं को […]

You May Like

advertisement