जयराम कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजन

जयराम कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

विकास के लिए युवा विषय पर सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस शिविर आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 10 फरवरी : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में आजादी का अमृत महोत्सव आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत सतत विकास के लिए युवा विषय पर सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। प्रथम दिवस सर्वप्रथम पूरे सप्ताह होने वाले कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत कौर ने स्वयं सेविकाओं को सामाजिक दायित्वों एवं अधिकारों संबंधी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल जी ने स्वयं सेविकाओं को कहा कि समाज में आज अनेक बुराइयां घर कर चुकी हैं । हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम भारत के नागरिक होने का गर्व महसूस करें। समाज में फैले अंधविश्वासों जैसी बुराइयों को दूर करने से पहले स्वयं को सुधारें। भ्रूण हत्या, नशा, पर्यावरण सुरक्षा, नारी शिक्षा आदि ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें हम अपनाकर जहां कहीं सुधार की आवश्यकता हो, अपना योगदान दें। केवल इन सात दिनों में ही नही अपितु जीवन पर्यन्त समाज से बुराइयों को जड़ से समाप्त करने की शपथ लें। यही हमारा नारा होना चाहिए।
एन.एस.एस शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या डा. सुदेश रावल एवं अन्य। एन.एस.एस शिविर के शुभारंभ पर स्वयं सेविकाएं एवं स्वयं सेविकाएं योगाभ्यास करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केयू के जूलॉजी विभाग में रोस्ट्रम प्रतियोगिता आयोजित

Fri Feb 10 , 2023
केयू के जूलॉजी विभाग में रोस्ट्रम प्रतियोगिता आयोजित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 10 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में शुक्रवार को रोस्ट्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक राय बब्बर ने कहा कि रोस्ट्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement