अम्बेडकर नगर:बालू लदे सात डंपर व जेसीबी पकड़ी

बालू लदे सात डंपर व जेसीबी पकड़ी

राजेसुल्तानपुर (अंबेडकरनगर)। खनन विभाग की टीम ने गुरुवार की रात छापा मारकर चाड़ीपुर के पास सरयू नदी में हो रहे अवैध बालू खनन में लगे बालू लदे सात डंपर व एक जेसीबी को पकड़ लिया। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर खनन में लगे लोग मशीन लेकर भाग गए। बालू लदे पकड़े गए सभी वाहनों को राजेसुल्तानपुर थाने लाया गया है। खनन विभाग की टीम पकड़े गए वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई में जुटी है। खनन अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए वाहन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण करा रही दिलीप बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े होने की जानकारी मिली है। संबंधित कंपनी को नोटिस भेजा गया है।दिलीप बिल्डकॉन कंपनी इन दिनों गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण करा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी की ओर से आए दिन मनमाने तरीके से मिट्टी खनन किया जा रहा है। कहीं किसी खाली पड़ी भूमि से मनमाने तरीके से मिट्टी खोद ली जा रही है, तो कहीं सरयू नदी से खनन किया जा रहा है। आरोप है कि कुछ दिनों से कंपनी के ठेकेदार सरयू नदी में चाड़ीपुर के पास अवैध बालू खनन कर रहे हैं।करीब 20 दिन पहले परतूपुर के ग्रामीणों ने जहांगीरगंज कम्हरिया मार्ग पर गांव के निकट सड़क जाम कर अवैध खनन के विरोध में प्रदर्शन किया था। इसी बीच गुरुवार की रात खनन अधिकारी दाऊद अंसारी ने राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम के साथ चाड़ीपुर में छापा मारा। टीम ने मौके से बालू लदे सात डंपर व एक जेसीबी को पकड़ लिया। खनन अधिकारी दाऊद अंसारी ने बताया कि पकड़े गए 7 डंपरों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही हैं। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार मिश्र का कहना है कि खनन विभाग की तरफ से तहरीर मिलने पर मामले में केस दर्ज किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:जल्द ध्वस्त कराए जाएंगे 42 मिनी सचिवालय

Sat Jan 29 , 2022
जल्द ध्वस्त कराए जाएंगे 42 मिनी सचिवालय अंबेडकरनगर। अत्यंत जर्जर हो चुके 42 मिनी सचिवालय भवनों को शीघ्र ही धराशायी कर दिया जाएगा। लंबे समय से निष्प्रयोज्य पड़े संबंधित भवनों को सुरक्षा को दृष्टिकोण में रखते हुए धराशायी करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बीते दिनों शासन ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement