Uncategorized
देहरादून: गायत्री विहार के लिए सीवरेज पानी सड़क बना सिर दर्द

सागर मलिक
वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला के गायत्री विहार में उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवपलमेंट एजेंसी द्वारा पानी की लाइन लगभग दो साल पहले डाली थी पर आज तक सड़क निर्माण कार्य नहीं किया, कौन जिम्मेदार है इन सब के लिए,
अब जब बरसात का मौसम आ गया तब ये लोग बिना बताए सीवर लाइन डालने पहुंच गए, गायत्री विहार के लोगों ने इन लोगों को बोला था कि अभी काम मत करो स्कूल खुलने वाले हैं, और बरसात भी है, पर ये लोग नहीं माने, और अपनी मर्जी करके चले गए, अब लोगो का घरों से बाहर आना मुश्किल हो गया है, आम जन मानस रोष में है,
प्रभा शर्मा जी ने बताया कि हम लोगों ने मना किया था फ़िर भी ये लोग रात में खोद कर चले गए,
विरोध प्रकट करने वाले में प्रभा शर्मा, रोशनी डबराल, शोभा नेगी, लक्ष्मी रावत, कस्तूरबा बिष्ट, गुड्डी देवी, शांति और अन्य लोग शामिल हुए,