जनता की सेवा को बताया राजनीति का असली मकसद – शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली

जनता की सेवा को बताया राजनीति का असली मकसद, कहा- सेवा से जो सुकून मिलता है, वह कहीं और नहीं
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने एक बार फिर मानवता और जनसेवा की मिसाल पेश की। उन्होंने अपने निजी कोष से जरूरतमंदों को 4 ट्राईसाइकिल, 1 व्हीलचेयर, 15 ठेले और 23 लोगों को कुल 1,97,000 रुपये के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जमाली ने कहा कि गरीबों, असहायों और वंचितों की सेवा ही उनके जीवन का संकल्प है। उन्होंने कहा,
“मेरी राजनीति का उद्देश्य सिर्फ जनसेवा है, न कि व्यक्तिगत लाभ। सेवा से जो सुकून मिलता है, वह किसी और कार्य से नहीं मिलता।”
एमएलसी जमाली ने बताया कि वह राजनीति में आने से पहले भी समाज सेवा से जुड़े रहे हैं और आगे भी जिले और क्षेत्र की जनता के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने भी मौजूद रहकर पार्टी की विचारधारा को दोहराया। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वंचित, शोषित और जरूरतमंदों की सच्ची आवाज़ हैं।
उन्होंने दावा किया कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता के बल पर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
ट्राईसाइकिल प्राप्तकर्ता:
करण गौंड (रामपुर कुकरउछी, हरैया), श्याम राज (देवसीपुर, जहानागंज), मोहम्मद अहमद (मुबारकपुर), वसीम अहमद (चांदपट्टी, हरैया)
व्हीलचेयर प्राप्तकर्ता:
अल्तमश (हैदराबाद, मुबारकपुर)
ठेला प्राप्तकर्ता:
मोहम्मद शोएब, मोइनुद्दीन, अंबिका, श्री राम राजभर, मोहम्मद आदिल, आलमगीर, सादिक, प्रभु नाथ गुप्ता, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद असलम, अलाउद्दीन, तस्लीम, आलम अली कुरैशी, नन्द किशोर बौद्ध
चेक प्राप्तकर्ता (1,97,000 रुपये):
परमी हरखू, संदीप यादव, बिन्दु जयप्रकाश, संवारी, रीना, संवारू प्रजापति, ज़ुल्फ़ा हसन, यमन जावेद, सेराज, मुन्ना गुप्ता, महफूज, सिराजुद्दीन, साइना आमिर, बकाउल्लाह, मोहम्मद असलम, मोहन राम, अनीता, रफ़ीउज़्ज़म, मोहम्मद एकराम, वसीम नेयाज, छेदी गौंड, कीरत राजभर, नौशाद




