माघी पूर्णिमा पर सुन्दरनाथधाम मंदिर में 500 बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार

माघी पूर्णिमा पर सुन्दरनाथधाम मंदिर में 500 बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार

अररिया
अररिया के कुर्साकांटा स्थित बाबा सुन्दरनाथधाम मंदिर में माघी पूर्णिमा एवं चौथे मक्कर के मौके पर पूजा अर्चना के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। मौके पर करीब पांच सौ बच्चों का मुंडन संस्कार किया गया।
सुंदरनाथधाम के महंथ सिंघेश्वर गिरि ने बताया कि प्रातः पूजा उपरांत सुबह पांच बजे भक्तों के लिये शिव-पार्वती मंदिर का पट खोल दिया गया। तभी से शिवभक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर माता पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना किया। सुंदरी मठ न्यास समिति के लोग भक्तों के सुविधा की पूरी व्यवस्था की थी। साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, जूता-चप्पल स्टैंड, बैरिकेटिंग आदि की अच्छी व्यवस्था थी। मंदिर समिति के प्रणव गुप्ता, रामदेव सरदार, एचके सिंह, भानू सिंह, श्याम राम, रामानंद मंडल, रामप्रसाद शर्मा, मनोज भगत आदि ने बताया कि लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। समिति के अध्यक्ष विधायक विजय कुमार मंडल ने भी मंदिर पहूँचकर निरीक्षण किया एवं समिति के लोगों को आवश्यक निर्देश दिये। समिति के लोगों ने बताया कि लगभग 500 बच्चों का मुंडन संस्कार करवाया गया।इधर भारी भीड़ और वाहन पड़ाव की अच्छी व्यवस्था नहीं करने के कारण सुंदरी टावर चौक से मंदिर तक कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि बाद में कमेटी के लोगों की सूचना पर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से यातायात सुलभ कराया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तरौना भोजपुर पंचायत में 108 कुमारी कन्या द्वारा निकाला गया कलश यात्रा

Sun Feb 5 , 2023
तरौना भोजपुर पंचायत में 108 कुमारी कन्या द्वारा निकाला गया कलश यात्रा अररियाप्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के बीड़ी नवटोली गांव स्थित सिंहेश्वर मंडल के दरवाजे पर बजरंगबली मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय महा अष्टयाम के पहले चरण में रविवार को भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। इस […]

You May Like

Breaking News

advertisement