शिवसेना (शिंदे) सप्त नाथ नगरी परिक्रमा यात्रा का श्रीअलख नाथ मंदिर से होगा शुभारम्भ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : “सप्त नाथनगरी परिक्रमा यात्रा 28 जुलाई को अलखनाथ मंदिर से प्रातः 10 बजे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना (शिंदे) बरेली जिला ईकाई द्वारा परम्परागत श्रावण मास की सप्त नाथनगरी परिक्रमा यात्रा आगामी श्रावण मास तृतीय सोमवार को स्थानीय बाबाअलखनाथ मंदिर* से प्रातः 12 बजे निकाली जाएगी ।
परिक्रमा यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना प्रदेश प्रमुख मा० ललित मोहन शर्मा (मुजफ्फरनगर), एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव गांधी (मुरादाबाद) सम्मिलित रहेंगे।
सप्त नाथनगरी परिक्रमा यात्रा मणिनाथ, तपेश्वर नाथ, धोपेश्वर नाथ, पशुपति नाथ, बनखंडी नाथ, त्रिबटी नाथ शिवालयों की परिक्रमा एवं जलाभिषेक करते हुए सायंकाल पुनः 06 बजे अलखनाथ मंदिर पर सम्पन्न होगी । इस पावन परम्परागत सप्त नाथनगरी परिक्रमा यात्रा में आपकी उपस्थिति एवं सहयोग अपेक्षित है। दीपक पाठक
जिला प्रमुख शिवसेना (शिंदे)
बरेली नाथनगरी उ०प्र०