जालौन:भारी बूटों की थाप से सहमे अराजक तत्व, फोर्स ने कराया सुरक्षा का अहसास

भारी बूटों की थाप से सहमे अराजक तत्व, फोर्स ने कराया सुरक्षा का अहसास

🚔 शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पुलिस व सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ विवेक द्वबेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच। आसन्न विधानसभा चुनाव में खलल डालने वालों को कड़ा संदेश देने और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने नगर तथा संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च किया। बुधवार को कोतवाली पुलिस के साथ सैकड़ों की संख्या में नगर की सड़कों पर जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों के भारी बूटों की थाप सुनाई दी तो अराजक तत्व सहम गए। इसके अलावा क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में भी फ्लैग मार्च निकाल कर मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिया गया।
बुधवार को एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, कोतवाल बलिराज शाही व सीआरपीएफ अधिकारियों की अगुवाई में कोतवाली पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने कस्बे के मुख्य राजमार्ग, सर्कुलर रोड और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इसके बाद संवेदनशील गांवों चांदनी व बसोव में भी मार्च निकाला गया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से भयमुक्त, सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने तथा मादक पदार्थों के वितरण आदि की शिकायत एसडीएम, सीओ व कोतवाली पुलिस से करने का आह्वान किया। साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा 144 का पालन करने, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को भी प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव सहित 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Fri Jan 28 , 2022
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव सहित 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज सेना के जवान का शव वाराणसी से एयरपोर्ट आते समय जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव के समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम, किया तोड़ – फोड़ आजमगढ़। रानी की सराय क्षेत्र के कोटिला के पास मंगलवार को सड़क जाम […]

You May Like

Breaking News

advertisement