दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर एनकाउंटर में ढेर

सोनीपत एसटीएफ और यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दो मुख्य शूटरों को सोनीपत एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। यह एनकाउंटर गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में देर रात को अंजाम दिया गया। एनकाउंटर में मारे गए शूटरों की पहचान रविंद्र (निवासी रोहतक, हरियाणा) और अरुण (निवासी सोनीपत, हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों शूटर बरेली में दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग की वारदात में मुख्य आरोपी थे और तभी से फरार चल रहे थे। इस ऑपरेशन को सोनीपत एसटीएफ के इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें भी शामिल थीं। खुफिया इनपुट के आधार पर शूटरों की लोकेशन ट्रोनिका सिटी में ट्रेस की गई। टीम द्वारा सरेंडर का मौका दिए जाने पर शूटरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में दोनों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। घटना कुछ 11 व 12 सितंबर की है, जब बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था। घटना के बाद से पुलिस और एसटीएफ टीमें हाई अलर्ट पर थीं। सूत्रों का मानना है कि यह फायरिंग किसी बड़ी आपराधिक साजिश का हिस्सा हो सकती है। शूटरों के मोबाइल और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमले के पीछे किस गिरोह या मास्टरमाइंड का हाथ था। यह भी जांच का विषय है कि अभिनेत्री को धमकाने या डराने की कोशिश क्यों की गई।