इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन में पहुंच कर दिखाएं अपनी ताकत:भारती

इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन में पहुंच कर दिखाएं अपनी ताकत:भारती

पसमांदा समाज को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत:इकबाल अंसारी

पटना के मसौढ़ी में इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन आयोजित हुआ

हाजीपुर/ मसौढ़ी(पटना)वैशाली जिले से शुरू होकर पटना के मसौढ़ी में पहुंचा इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन का कारवां।इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के तत्वावधान में मसौढ़ी बाजार स्थित रिमझिम मार्केट परिसर में आयोजित इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन से संबोधित करते हुए वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने कहा कि सरकार की बेरूखी के सबब इदरीसिया दर्जी समाज आज तक अपने अधिकार से वंचित है।ये समाज अपने अधिकार के लिए वर्षों से संघर्ष कर रही है।सरकार को इसी का एहसास कराने के लिए आगामी 16 मार्च को राजधानी पटना की सरजमीं पर इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन किया जा रहा है।जिसके लिए लोगों को आह्वान करने पहुंचे।श्री भारती ने कहा कि 2010 में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पसमांदा समाज के निचले पायदान से आने वाले धुनिया,रंगरेज़,दर्जी बिरादरी को मिलाकर (धुरद) को ऑपरेटिव फेडरेशन का गठन किया।लेकिन अफसर शाही के कारण (धुरद) को धूल में मिला दिया गया।वर्ष 2019 में पुनः श्री नीतीश कुमार जी द्वारा धुनिया,रंगरेज़,दर्जी आर्टीजन विकास समिती का गठन किया गया।लेकिन मुख्यमंत्री हाउस में बैठे सांप्रदायिक मानसिक ऑफिसरों द्वारा आज तक विकास की मुख्यधारा से धुनिया,रंगरेज़,दर्जी समाज को कोंसो दूर रखा गया है जो खेद का विषय है। बिहार में अप्रैल महीने से जातीय जनगणना होने जा रही है।सरकार द्वारा छपे सर्वे फॉर्म में एक साजिश के तहत इदरीसिया दर्जी कि जगह सिर्फ इदरीसी छापा गया है जिसे सुधार करने की जरूरत है।विभिन्न विभागों में वर्दी सिलाई कर बिहार सरकार को अपूर्ती करने का ठेका जीविका दीदी के माध्यम से किया जा रहा है जो गलत है।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को चाहिए कि दर्जी आर्टिजन विकास समिती द्वारा कराया जाये ताकि बिहार के सदियों से उपेक्षित लाखों दर्जी समाज को रोज़गार मिले जो अपनी परेशानियों पर रोज़गार के लिए तार तार आंसू बहा रहे हैं।श्री अली इमाम भारती ने कहा कि इंसान को जन्म से लेकर मरते दम तक देवी से लेकर देवता तक,राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक,राजा से लेकर महाराजा तक,एक सफाई कर्मी तक को सजाने संवारने का काम करती है उसे नजरअंदाज करना घोर अन्याय है।हमारे देश की आन,बान,शान तिरंगा सिलकर परचम पर लहराने वाले अपने आपको गौरवान्वित समझते हैं।भारत-पाक जंग के अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद ने तिरंगा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी।जबकि एक तरफ मुसलमान गोली चला रहे थे तो दूसरी तरफ मुसलमान गोली खा रहे थे।लेकिन अब्दुल हमीद को अपना वतन भारत माँ प्यारा था मुसलमान नहीं।केंद्रीय सरकार को चाहिए कि वीर अब्दुल हमीद के तुफैल में दर्जी विकास वित्त निगम का गठन,दस्तकार दर्जी आयोग का गठन कर सदियों से उपेक्षित दर्जी समाज को सत्ता में भागीदारी दें ताकि दर्जी समाज अपनी परेशानियों से बाहर निकल कर देश व समाज के लिए काम करें।उन्होंने मार्च में होने वाले इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लोगों को आह्वान करते हुए कहा एक पैर जेल में,एक पैर रेल में समझकर सब लोग पटना पहुंचे।वहीं वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के उत्तर बिहार के अध्यक्ष लाल मोहम्मद ने समाज के लोगों से बाबा भीमराव अंबेडकर की तरह सबसे पहले शिक्षित बनने पर जोर दिया।समाज के लोगों से कहा अपने समाज के लोगों की जरूर मदद करें।भीख मत मांगिए अपने अधिकार के लिए एक हो जाएं यही आपकी ताकत है और आपके इसी ताकत से सब डरेंगे।वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के पटना के प्रमंडलीय अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल अंसारी ने कहा आजादी से लेकर अब तक पसमांदा समाज को सभी सरकार ने सब्ज बाग दिखाया।वोट लिया,इस्तेमाल किया और समाज को कुछ भी नहीं दिया।सत्ता में भागीदारी के लिए आज भी यह समाज सबसे पीछे है।इन्होंने कहा कि अपने अधिकार के लिए यह समाज अब जग गया है।इसीलिए अपने अधिकार के लिए सब लोग एकजुट होकर पटना में आयोजित इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन को सफल बनाएं।वहीं इंसाफ मंच के वैशाली जिलाध्यक्ष राजू वारसी ने कहा कि किसी सरकार ने आज तक इदरीसी दर्जी समाज को सत्ता में हिस्सेदारी नहीं दिया।यह समाज पचास लाख की आबादी के बावजूद आज तक एक सांसद तो दूर एम एल ए,एम एल सी नहीं है।अब वक्त आ गया है सरकार को अपनी ताकत बताने का।सभी लोग एकजुट होकर पटना पहुंच कर सरकार को यह ताकत दिखाएं।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद नसरुद्दीन इदरीसी व संचालन मोहम्मद इस्तेखार इदरीसी ने किया।जबकि कार्यक्रम को मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे महुआ,मोहम्मद जैनुल आबेदीन महुआ,मोहम्मद आसिफ अता हाजीपुर,मोहम्मद जुबैर,मोहम्मद शोएब,मोहम्मद हन्नान,मोहम्मद इलियास आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर मसौढ़ी के पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज,मच्छरदानी सिलाई से महिलाओं को जोड़ने वाले मोहम्मद अनवर आलम को सम्मानित किया गया।वहीं इससे पूर्व मसौढ़ी के लोगों ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर मोहम्मद कमाल उद्दीन,मोहम्मद लड्डन,मोहम्मद नेयाज,मोहम्मद कलाम,अब्दुल गफ्फार आदि समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए।अंत में मोहम्मद जुबैर इदरीसी के धन्यवाद ज्ञापन पर कार्यक्रम समाप्त हुआ।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीएसटी आयकर विभाग की टीम के छापा मार कार्यवाही से कस्बे के दुकानदारों मचा हड़कम्प

Thu Feb 16 , 2023
जीएसटी आयकर विभाग की टीम के छापा मार कार्यवाही से कस्बे के दुकानदारों मचा हड़कम्प दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में जीएसटी आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा । छापे से कस्बे में मची खलबली आज दोपहर के समय में जीएसटी आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपनी […]

You May Like

Breaking News

advertisement