श्रावण मास आखरी मंगलवार उज्जैन नगरी से मंगवाया डमरू, हर हर महादेव के लगे जयकारे हुआ हनुमान चलीसा पाठ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : माधोबाड़ी स्तिथ चौराहा वाली मठिया दक्षिण मुखि हनुमानजी मंदिर श्रावण मास पुत्रदा एकादशी भजन संध्या व हनुमान चालीसा पाठ आरती धूमधाम से सम्पन्न हुई, भजन गायक जगदीश भाटिया जी भावपूर्ण भजनो मधुरता आवाज “हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र.. भक्ति भाव से भक्तो कानो हरि नाम रस धारा बहाई, भक्त लोग आनंद लेते हुए झूमने गाने लगे बाबा महाकाल
उज्जैन नगरी से डमरू मंगवाया गया, महादेव डमरू धुन ॐ नमा शिवाय जाप हुआ डमरू की धुन पर भक्त झूमने लगे हर हर महादेव जय कारे लगने लगे , भजन. गायक जगदीश भाटिया जी हनुमान राम जी का क्या कहना राम राम भजन राम राम जाप ले वरना पछताएगा, मेरे बाबा मैं तेरे भरोसे हू। बच्चे अधिक मात्रा में आते हैं और जयकारे लगाते हैं , और नाम आर से सरोवर होते हैं, अंत में आरती करबायी सभी भक्त लोगो प्रसाद वितरण करवाया, मंदिर सेवा दार ड्रॉ प्रदीप, प्रीत प्रजापति, मुकेश कुमार, दिनेश खुबकरण, गौरव पाल, हेमंत कुमार, राजेश उर्फ़ गब्बर, मनोज, अजय चंद्र, नरेश ,संतोष, प्रवीन, सभी माधो बाड़ी भक्तो सहयोग रहा।