Uncategorized

श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता, धर्म और देश की रक्षा के लिए दिया महान बलिदान : नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश।

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 24 नवंबर : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता, धर्म और देश की रक्षा के लिए महान बलिदान दिया, जिसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढिय़ां इस प्रेरणादायक इतिहास से सीख ले सकें। गुरुओं के तप, त्याग और गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार व हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को प्रदेशभर में भव्य रूप से मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को देर सायं ज्योतिसर, महाभारत अनुभव केंद्र और ब्रहमसरोवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित अन्य अधिकारियों ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 में शामिल होंगे। प्रदेश सरकार की तरफ से संत महापुरुष सम्मान एवं प्रचार प्रसार योजना के अंतर्गत कुरुक्षेत्र की धरा पर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। इस शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे। इस महोत्सव में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नया इतिहास भी रचेंगे और इस महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नया मुकाम भी हासिल होगा। इन कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रधानमंत्री हरियाणा वासियों को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुओं की धरा कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप रखा जाएगा। श्री गुरु तेग बहादुर की जीवनी पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदर्शनी के माध्यम से मौजूद और आने वाली पीढ़ी को श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा दिए गए बलिदान से अवगत करवाना है ताकि गुरुओं के दिखाए गए मार्ग पर चलकर युवा भी समाज सुधार की दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश के रोड़ी, पिंजोर, फरीदाबाद, यमुनानगर से गुरु की हजूरी में यात्राएं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंच चुकी है। इन यात्राओं का कुरुक्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है और 25 नवंबर को होने वाला कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel