विश्व शान्ति के लिए श्री हनुमानजी चालीसा पाठ एवं संकीर्तन किया

विश्व शान्ति के लिए श्री हनुमानजी चालीसा पाठ एवं संकीर्तन किया
अमृतवेला सोसाइटी द्वारा युवा महिला अध्यक्ष राधिका पूजा हांडा का जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया गया
फिरोजपुर 14 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार रामसुख दास फिरोजपुर शहर में अमृतवेला सदस्यों ने विश्व शान्ति के लिए श्री हनुमानजी चालीसा का पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था। बहुत ही आनंदमयी माहौल था। जगदीश मक्कड़, हरि ओम शर्मा, भुवन जोशी, राजिंदर राजू, शाम आनंद, और हेमंत स्याल ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। इस अवसर पर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी की युवा महिला अध्यक्ष राधिका पूजा हांडा और अमृतवेला सोसाइटी की महिला अध्यक्ष सुनीता कटारिया के दोहते दीक्षित का जन्मदिन मंदिर कमेटी अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा बहुत ही सादगी से मनाया गया। महंत नारायण दास पाली, हरि ओम शर्मा और हेमंत स्याल ने जन्मदिन का बधाई गीत गाकर पूजा हांडा और दीक्षित को आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर संजीव हांडा और राधिका पूजा हांडा को बीते दिन हुए माता रानी के जागरण में उनके द्वारा की गई सेवा के लिए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रदीप चानना और अमृतवेला प्रभात सोसाइटी की महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कटारिया और उपाध्यक्ष श्रीमती गीता बबूता द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना की* इस अवसर पर निर्मलजीत अरोड़ा, प्रवेश कुमार, राजू ओबेरॉय, राजन जोशी, मनोज गखड़, पुरूषोतम चावला, अजय ग्रोवर और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।