दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 3 सितंबर से 7 सितंबर तक महात्मा गांधी स्कूल फरीदकोट में होगी श्री कृष्ण कथा

संस्थान द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं युवाओं को नशे से निकालने के लिए चलाए जाते हैं कई प्रोजेक्ट – स्वामी धीरानंद जी
(पंजाब)फिरोजपुर/फरीदकोट, 29 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 3 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक महात्मा गांधी स्कूल फरीदकोट में श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। कथा के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता में संस्थान के प्रवक्ता स्वामी धीरानंद जी ने बताया की दिव्य ज्योति जागृती संस्थान हमेशा ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम जैसे श्री राम कथा श्रीमद् भागवत कथा आदि करता रहा है। वहीं संस्थान धर्मिक कार्यक्रमों के अलावा समाज सुधार के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहता है। संस्थान की ओर से महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत नारी के उथान के लिए संतुलन प्रकल्प के तहत सेमिनार एवं अन्य कार्यक्रम करवाए जाते हैं। वहीं आज समाज में जो युवा नशे से ग्रसित हैं या आज कल युवा सोशल मीडिया के दुरुपयोग के कारण पथभ्रष्ट हो चुके हैं उन्हें उस दलदल से निकाल कर सदमार्ग पर लाने के लिए संस्थान द्वारा बोध कार्यक्रम चलाया गया है। फिर वही युवा एक समाज सुधारक बन कर समाज में युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं। इस तरह संस्थान द्वारा समाज कल्याण हेतु कई सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इस श्रृंखला में श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन समाज में प्रभु भक्ति का प्रचार प्रसार करने के लिए किया जा रहा है। स्वामी जी ने जानकारी देते हुए बताया कीयू कथा वाचन के लिए दिव्या गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री गरिमा भारती जी पधार रहे हैं जो प्रभु श्री कृष्ण की दिव्य लीलाओं में छिपे हुए आध्यात्मिक रहस्यों को संगत के सामने प्रकट करेंगे। इस कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के अलावा भगवान श्री कृष्ण के भक्तों की गाथा को भी सुनाया जाएगा। कथा व्यास जी के साथ संत समाज मधुर भजनों के गायन के लिए भी पधार रहा है। स्वामी जी ने बताया की कथा का निमंत्रण शहर की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक व्यक्तियों एवं गणमान्य जनों को दिया जा रहा है सभी फरीदकोट वासियों में कथा को लेकर अपार हर्ष एवं उत्साह है। स्वामी जी ने संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक प्रकल्पों की जानकारी भी सांझा की। इस अवसर पर अशोक शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, कुलदीप सिंह एवं सुरेश सिंह भी उपस्थित रहे।