श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय देश का गौरव : जयंत चौधरी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का छठा स्थापना दिवस समारोह आयोजित।
केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी की उपस्थिति में कुलपति डॉ. राज नेहरू और कुल सचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने 8 एमओयू किए।

पलवल : कौशल विकास एवं उद्यमशीलता केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय देश का गौरव है। युवाओं को कौशल के बूते सपने देखना सिखा रहा है। बृज क्षेत्र में यह शिक्षा का ऐसा प्रतिमान है, जो पूरे देश में प्रेरणा बन गया है। इस विश्वविद्यालय ने सिखाया कि शिक्षा पद्धति से सामर्थ्य को विकसित किया जा सकता है।
वह मंगलवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के छठे स्थापना दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। यहां पहुंचने पर कुलपति डॉ. राज नेहरू ने उनका भव्य स्वागत किया। बंचारी के नगाड़ों के साथ मुख्यातिथि का समारोह में दिव्य अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर कुलपति डॉ. राज नेहरू की उपस्थिति में कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने 8 इंडस्ट्री पार्टनर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कॉन्सेंट्रिक्स की ओर से 34 लाख रुपए की स्कॉलरशिप का चेक भी सौंपा गया।
श्री जयंत चौधरी ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय देश में कौशल शिक्षा का आदर्श है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा किए गए नवाचार पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जयंत चौधरी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय को कुलपति डॉ. राज नेहरू के जुनून ने खड़ा किया है। युवाओं को शिक्षा के लिए बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षा के पूरे ढांचे को बदलना होगा। शॉर्ट टर्म स्किल कोर्स से रोजगार मिल रहे हैं। युवा शक्ति बहुत सी परिभाषाओं को बदल रही है।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए कौशल सबसे सशक्त माध्यम है। हमने देश को उच्च शिक्षा में कौशल शिक्षा का मॉडल दिया है। आज देश के कई राज्य श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मॉडल का अनुसरण कर रहे हैं। हमने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए नवाचार का एक इको सिस्टम तैयार किया है।
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने स्क्रैप से तैयार किए गए कई वाहनों में दिलचस्पी ली और विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इनोवेशन के लिए कुलपति डॉ. राज नेहरू को बधाई देते हुए कहा कि यह नेतृत्व कौशल का परिणाम है।
कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय देश के विकास में भूमिका निभाने के लिए कुशल मानवीय संसाधन तैयार कर रहा है। 82 प्रतिशत प्लेसमेंट और 50 से भी ज्यादा प्रोग्राम विश्वविद्यालय की प्रगति ओ द्योतक हैं।
अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश अग्रवाल, आईजीयू के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव, जीजेयू के कुलपति प्रोफेसर एन आर बिश्नोई, जे सी बॉस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एस के तोमर, चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रणपाल सिंह, कांचीपुरम यूनिवर्सिटी के वीसी जी श्री निवासु, आई आई एल एम यूनिवर्सिटी की वीसी प्रोफेसर सुजाता शाही,
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, उद्योपति गौरव जैन, सीईओ एस के बॉस, डॉ. करण बरार, एचपीएससी के पूर्व सदस्य हरेंद्र सिंह राणा और छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर कुलवंत सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यातिथि श्री जयंत चौधरी को सम्मानित करते कुलपति डॉ. राज नेहरू।
विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान करते कुलपति डॉ. राज नेहरू।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती को मनाएंगे स्वच्छ सुंदर दिव्य और भव्य : सुभाष चंद्र

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र 19 नवंबर : अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के दृष्टिगत तथा स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचे इसके तहत मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी चेयरमैन सुभाष चंद्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement