फिरोजपुर छावनी में श्रीमद्भागवत कथा–तीसरे दिन शंकर भगवान की महिमा से गूंजा पंडाल

फिरोजपुर छावनी में श्रीमद्भागवत कथा–तीसरे दिन शंकर भगवान की महिमा से गूंजा पंडाल
(पंजाब) फिरोजपुर सतरा सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
फिरोजपुर छावनी। श्री सनातन धर्म प्रचार एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में चल रही सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन पूरी तरह भक्ति और भगवान शंकर की महिमा को समर्पित रहा। कथा व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य राम जी महाराज ने श्रद्धालुओं को शिवभक्ति का महत्व और महादेव की कृपा के प्रसंगों का दिव्य रसपान कराया।
आचार्य राम जी महाराज ने कहा कि “भक्ति ही वह साधन है, जो साधक को सीधे ईश्वर से जोड़ती है। भगवान शंकर जगत के कल्याणकारी देवता हैं, वे सच्चे मन से भक्ति करने वालों पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। महादेव को केवल जल अर्पण और सच्चे भाव से स्मरण करने मात्र से ही उनके भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
कथा के दौरान “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा। भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत “शिव शंकर भोलानाथ”, “जय जय शंकर” जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को शिवमय कर दिया। उपस्थित भक्तजन बार-बार हाथ उठाकर महादेव का स्मरण करते और भक्ति रस में डूब जाते।
इस पावन अवसर पर कथा स्थल पर प्रमुख रूप से पंडित नवीन शर्मा, पंडित मनीष शर्मा, राम अवतार, रमेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार शास्त्री जी, परविंदर सीकरी जी, राकेश ग्रोवर जी, राजेश सचदेवा जी, ब्राह्मण सभा प्रधान राजेश दत्त जी और पवन अग्रवाल उपस्थित रहे।
इसके साथ ही श्री सनातन धर्म प्रचार एंड वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम, एंटी क्राइम की पूरी टीम और सभी सदस्य भी कथा स्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने भक्ति में भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आयोजकों ने बताया कि कथा के आने वाले दिनों में भक्तिभाव और विभिन्न दिव्य प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया जाएगा। फिलहाल कथा स्थल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुँचकर पुण्य लाभ ले रहे हैं और सेवा कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।