बॉक्सिंग में पदक अर्जित कर स्नेहा कुमारी और मुकेश ने बढ़ाया वि.वि. का मान

पदक विजेताओं को कुलपति ने विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से दी बधाई,
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के खेल विभाग के खाते में पुनः एक बड़ी उपलब्धि जुड़ी। विश्वविद्यालय की बिटिया स्नेहा कुमारी गुप्ता और बेटे मुकेश ने बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक को प्राप्त करने में सफलता अर्जित की, जब यह खुशखबरी विश्वविद्यालय परिसर में पहुंची तो सभी ने कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार जी के कुशल नेतृत्व व खेल विभाग के सचिव प्रोफेसर प्रशांत राय एवं विश्वविद्यालय की टीम के यूनिवर्सिटी कंटिजेंट मैनेजर के रूप में प्रोफेसर अमरजीत को समेकित रूप से बधाई दी।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का भव्य आयोजन 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक वीर भूमि राजस्थान में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ की बॉक्सिंग टीम ने प्रतिभाग कर न सिर्फ विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया, अपितु दो पदक विश्वविद्यालय की झोली में डाल दिया। बताते चले कि मात्र 4 वर्ष की अल्पायु में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ ने कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में बेहतर पठन-पाठन के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र में खेल विधा में तथा देश-विदेश के विद्वानों की उपस्थिति में साहित्यिक गोष्ठी तथा वृहद सेमिनार का आयोजन कर विश्वविद्यालय के साथ-साथ आजमगढ़ और मऊ जनपद का नाम भी रोशन किया है।
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयो की छात्र-छात्राएं प्रत्येक क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं छात्रा स्नेहा कुमारी गुप्ता एवं मुकेश ने विश्वविद्यालय के गौरव में चार चांद लगाया है। दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की टीम के यूनिवर्सिटी कंटिनजेंट मैनेजर के रूप में प्रोफेसर अमरजीत (सर्वोदय पी.जी. कॉलेज, घोसी — मऊ) ने प्रतिभागियों का नेतृत्व किया और खिलाड़ियों को पूरे आयोजन के दौरान प्रोत्साहित किया।
महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक श्री आनंद कुमार, वित्त अधिकारी डॉ. झा जी सहायक कुल सचिव डॉ. मुकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रो. प्रशांत राय, प्रो. अर्पिता मिश्रा, प्रो. विपिन अस्थाना, डॉक्टर हरिलाल, प्रो. अरुण सिंह, डॉ. युगांत उपाध्याय, डॉ. मो. आसिम, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. जयप्रकाश, डॉ. अरविंद ,डॉ. आशुतोष एवं विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण गैर शैक्षणिक कर्मचारी तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जबरदस्त उपलब्धि के लिए विजेताओं को बधाई दी।
डॉ प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मो. नं 9452 44 5878




