अयोध्या :गोसाईगंज से सपा प्रत्याशीअभय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारों को भो किया सम्मानित

अयोध्या:——-
गोसाईगंज से सपा प्रत्याशीअभय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारों को किया सम्मानित
गोसाईगंज के सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह ने जहां कार्यकर्ताओं को अपने विचारों से पार्टी के विचारों से अवगत कराया वही पत्रकारों को कलम डायरी के अलावा ठंडी की साल आदि देकर कम से कम 2 दर्जन पत्रकारों को सम्मानित किया इस अवसर पर पत्रकार मनोज तिवारी संतोष मिश्रा प्रदीप सोनी शेर बहादुर शेर राघवेंद्र कुमकुम यादव रामनेतवर्मा गुलशन सिद्दीकी सहित लगभग दो दर्जन पत्रकारों को राम सुचित महाविद्यालय तारुन में सम्मानित किया। यही नहीं समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधायक रह चुके अभय सिंह आम जनता में अपनी पैठ मजबूती के साथ बना के रखे हैं जमीनी धरातल पर गोसाईगंज विधानसभा सीट पर चाहे जो भी प्रत्याशी आएगा उसे अभय सिंह से ही मुकाबला करना होगा। क्योंकि जो व्यक्तित्व अभय सिंह के अंदर दिखाई पड़ता है वह व्यक्तित्व किसी भी जनप्रतिनिधि के अंदर आज तक दिखाई नहीं पड़ा। लोग अपने चहेतों को ही लाभ पहुंचाने का काम किए है। जबकि विधायक में रहते हुए के बावजूद अभय सिंह गोसाईगंज विधानसभा की जनता के लिए हमेशा तन मन धन से समर्पित रहे हैं। अभय सिंह जैसा व्यक्तित्व गोसाईगंज विधानसभा में किसी भी जनपद के पास ना रहा है और ना आगे रहेगा।। पत्रकारों से वार्ता के दौरान अभय सिंह ने बताया कि जितना खाद्यान्न भाजपा सरकार ने उपलब्ध कराए हैं उससे ज्यादा बाबा जी की सरकार में किसानों की फसलों पर सांडऔर नीलगाय होने खेतों से फसलों को साफ कर दिया है यही भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धि है जिससे गांव के किसान जहां परेशान हैं वही पूंजीपति मालामाल है यह सरकार पूंजीपतियों की है किसानों की नहीं यदि किसानों की सरकार होती तो जनता को कोटे पर जाकर अंगूठा लगाने की जरूरत नहीं होती इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहां की यह सरकार पूजी पतियों की है धन परसो की है इसका आम जनता से लेना देना कुछ भी नहीं है इनके वायदे सिर्फ कागजों में सीमित होते हैं आज महंगाई के इस यूग में मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को रोजी रोटी का संकट पड़ा हुआ है जो अभी तक किसी भी सरकार ने जनता के ऊपर इतनी महंगाई और रोजी-रोटी का संकट नहीं बरपाया है उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही सारी समस्याओं का निस्तारण हर हाल में कर दिया जाएगा जनता खुशहाल रहेगी बच्चे पढ़ेंगे उन्हें डिग्री मिलेगी। तथा रोजगार के अवसर भी प्रदान होगी इस सरकार में ढाई वर्ष कोरोना के नाम पर सरकार ने अपना काम निकाल लिया ढाई वर्ष में विकास का कोई विशेष मुद्दा आज तक दिखाई नहीं पड़ रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा की सबसे पहले अयोध्या को जनकपुर से जोड़ने का काम करने के लिए करो रुपए खर्चा किया गया लेकिन आज आ जाइए और कहिए कि मुझे जनकपुर जाना है बस कहां मिलेगी इसका आता पता नहीं है। उन्होंने कहा जो भी विकास कार्य हुए हैं अयोध्या में वह समाजवादी पार्टी ने ही करवाया है चाहे वह ब्रिज का निर्माण करवाना हो चाहे बच्चों को लैपटॉप का वितरण करवाना हो चाहे विकास के लिए सड़कों का निर्माण करवानाहो। यह सब कुछ समाजवादी पार्टी की देन है जो आज फैजाबाद अयोध्या जनपद में जाम नहीं लगता है। भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके सारे कार्य मात्र कागजों तक ही सीमित है जमीनी धरनातल पर सिर्फ खाद्यान्न का वितरण करवा देने से मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को ना शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो पा रही है और ना ही परिवार के भरण-पोषण के लिए उधना खाद्यान्न ही उपलब्ध हो पा रहा है करो न के नाम पर योगी सरकार ने ढाई साल लोगों को घरों में कैद करवा कर रखा है। क्या कभी ऐसा भी समय था जब जनता घर से बाहर निकले और पुलिस की मार खाये। आज भी वह दिन लोगों को याद है। मुझे मेहनत करने की जरूरत नहीं है गोसाईगंज विधानसभा की जनता चाहे जिस भी वर्ग की हो वह मेरे साथ है और मैं स्वयं लाखों वोटों से चुनाव जीत लूंगा। यह हमारी गोसाईगंज की जनता की आवाज है इसे कोई बदल नहीं सकता है। इसी के बाद कार्यक्रम स्थल राम सुचित महाविद्यालय तारुन में अभय सिंह अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे गूंज रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग पर अवैध कब्जा

Sat Jan 29 , 2022
स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग पर अवैध कब्जा✍️, जिला ब्यूरो रिपोर्टविकासखंड जलालाबाद के गांव पंचायत मतौली में स्वास्थ्य विभाग के बने सरकारी भवन आयुष्मान भारत आरोग्य उपकेंद्र पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है स्वास्थ्य विभाग के भवन के अंदर अवैध कब्जे दारो ने जानवर बांधना शुरू कर दिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement