एनडीए के छात्रों हेतु गुरुकुल में हुआ विशेष ‘गाइडेंस सैशन’


वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 6 मार्च : गुरुकुल के एन.डी.ए ब्लॉक में छात्रों के लिए विशेष ‘गाइडेंस सैशन’ हुआ जिसमें ब्रिगेडियर विकास कुमार, ग्रुप कमांडर एन.सी.सी. अम्बाला और कर्नल हरप्रीत सिंह, कमांडिंग ऑफिसर 10 हरियाणा बटालियन, कुरुक्षेत्र विशेष रूप से पधारे। गुरुकुल पहुंचने पर दोनों अतिथियों का निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार के साथ एन.सी.सी. इंचार्ज कैप्टन श्रवण कुमार ने स्वागत किया।
विशेष सत्र में एन.डी.ए. के छात्रों को सम्बोधित करते हुए ब्रिगेडियर विकास कुमार ने कहा कि जीवन में अनुशासन का विशेष महत्त्व है, जो विद्यार्थी अनुशासन का पालन करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। इस दौरान उन्होंने छात्रों को एनडीए में एसएसबी में सफलता हेतु महत्त्वपूर्ण टिप्स दिये। एनडीए में लिखित परीक्षा के बाद एसएसबी इन्टरव्यू में कैसे सफल हों, इसकी तैयारी कैसे करें, इस पर विस्तार से चर्चा हुई। इसी प्रकार कर्नल हरप्रीत सिंह ने भी एन.सी.सी. के महत्त्व पर प्रकाश डाला। अन्त में निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने दोनों अतिथियों का गुरुकुल में पहुंचने और छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।