सियाराम उत्सव कमेटी की विशेष मीटिंग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य बरात निकाले जाने के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में हुई

सियाराम उत्सव कमेटी की विशेष मीटिंग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य बरात निकाले जाने के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में हुई

फिरोजपुर 27 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

सियाराम उत्सव कमेटी की विशेष मीटिंग मर्यादा परसोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य बरात निकाले जाने के उपलक्ष में श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में हुई जिसमें बड़ी संख्या में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए सभी ने अपने अपने सुझाव दिए गहन विचार करने के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रभु श्री राम जी की बरात 4:30 बजे गोखले हाल से शुरू होकर बिल्ला हलवाई चौक से मेन बाजार दिल्ली गेट चौक से दिल्ली गेट शाम 7:00 बजे पहुंचेगी यहां पर एक सुंदर स्टेज तैयार की जाएगी जिस पर माता सीता व प्रभु श्री राम जी वरमाला पहनाएंगे जमकर आतिशबाजी होगी लाइट एंड साउंड का प्रोग्राम देखने योग्य होगा आगे-आगे प्रभु श्री राम चंद्र जी रथ पर सवार होंगे उनके पीछे प्रभु प्रेमी बारात के रूप में चलेंगे कई रथों पर सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई जाएंगी जो देखने योग्य होंगी सभी पार्टियों के सदस्यों को निमंत्रण पत्र दिया जाएगा भगवान के स्वरुप स्टेज पर सजाए जाएंगे प्रबंधकों के इलावा किसी को भी स्टेज पर बोलने की इजाजत नहीं होगी डेढ़ घंटे के प्रोग्राम के उपरांत 8:30 बजे यह बरात मोरी गेट, टाहली मोहल्ला, जीरा गेट से होते हुए प्राचीन श्री शिवाला मंदिर पहुंचेगी। वहां की प्रबंधकिए कमेटी की ओर से सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर कस्बे में रामलीला का हुआ सुरारम्भ उपजिलाधिकारी प्रभारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Wed Sep 28 , 2022
मेहनगर कस्बे में रामलीला का हुआ सुरारम्भ उपजिलाधिकारी प्रभारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन। डेस्क वैशवारा न्यूज़ मेहनगर तहसील रिपोर्टर जय शर्मा आज़मगढ़ मेहनगर कस्बे में श्री रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मैदान में श्री रामलीला के मंचन की शुरुआत सोमवार की रात से शुरू हो गई है। इसका […]

You May Like

advertisement