सात करोड़ की लागत से सगड़ी की जर्जर चौदह सड़कों की होगी विशेष मरम्मत

सात करोड़ की लागत से सगड़ी की जर्जर चौदह सड़कों की होगी विशेष मरम्मत।
=विधायक एच एन सिंह पटेल ने विधानसभा में उठाया था खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत का मामला।
=प्रमुख अभियंता शासन ने जारी किया कार्य योजना प्रपत्र।
सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी विधानसभा की 14 खस्ता हाल सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए शासन ने 7 करोड़ 28 लाख रुपए स्वीकृत किया है। शीघ्र ही इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। प्रमुख अभियंता उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कार्य योजना की अग्रिम कार्यवाही का पत्र जारी किया गया है।
सगड़ी विधानसभा में मुख्य मार्गो को छोड़ दिया जाए तो संपर्क मार्गों की हालत काफी जर्जर है।जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़के टूट गई है। जिन पर चलना काफी मुश्किल हो रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक एच एन सिंह पटेल से किया था। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान प्रमुखता से उठाया। जिसके चलते 45.42 किलोमीटर सड़क की मरम्मत की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिन संपर्क मार्गों का विशेष मरम्मत किया जाना है उसमें, जमीन हरखोरी अम्मा आइमा 2.4 किलोमीटर, बाग खालीस से बेरमा संपर्क मार्ग 2 किलोमीटर, धनछूला संपर्क मार्ग 2 किलोमीटर, काजी की दिग्वानिया संपर्क मार्ग 1.3 किलोमीटर,छतरपुर दलेल संपर्क मार्ग 1.4 किलोमीटर,अजमतगढ़ अमिला मार्ग बेलसर तक 4 किलोमीटर, अम्लोनी संपर्क मार्ग 1.35 किलोमीटर, लीला पट्टी बनकटिया संपर्क मार्ग 1 किलोमीटर, महुला संपर्क मार्ग सीसी रोड 15 मीटर,बालीपुर से पालन कुंडा संपर्क मार्ग 1.5 किलोमीटर,महावतगढ़ संपर्क मार्ग, बरजला गागेपुर अनुसूचित बस्ती संपर्क मार्ग 2 किलोमीटर, लाटघाट सतना कोदरा तक 1.3 किलोमीटर, करमैनी संपर्क मार्ग 1.3 किलोमीटर, अंजान शहीद छीही मार्ग 20.41 किलोमीटर है। इसके निर्माण में लगने वाली 7 करोड़ 28 लाख 42000 की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया के बाद काम प्रारंभ हो जाएगा।
::;;;;::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
मैंने अपने पिछले तीन वर्षों में सड़क निर्माण के क्षेत्र में काफी काम किया है। वर्तमान वित्तीय सत्र में विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों का मामला मैंने सदन में उठाया था। 14 संपर्क मार्ग के निर्माण की स्वीकृति शासन द्वारा की गई है। कुछ अन्य संपर्क मार्गो की स्वीकृति अभी नहीं हो पाई है। जिसके लिए मैं आगे भी प्रयास करूंगा। शीघ्र ही सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सत्तापक्ष के न होने के कारण हम लोगों को सौतेलेपन का भी दंश झेलना पड़ता है, फिर भी मैं प्रयास करके अपने क्षेत्र में विकास का काम तेजी से करने का प्रयास कर रहा हूं।
डॉ एच एन सिंह पटेल विधायक सगड़ी।




