Breaking Newsछत्तीसगढ़सुकमा

फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

राजनैतिक दलों की समीक्षा बैठक संपन्न

सुकमा, 30 दिसम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में समस्त विभाग प्रमुखों, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया है।
इसी क्रम में जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को जिले के प्रमुख मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित प्रावधानों, प्रक्रियाओं एवं महत्वपूर्ण तिथियों की विस्तृत जानकारी देते हुए राजनीतिक दलों से सक्रिय सहयोग का आग्रह किया गया। साथ ही तहसील स्तर पर भी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आवश्यक समन्वय स्थापित किया गया।
पुनरीक्षण कार्य में व्यापक सहभागिता
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु सुकमा जिले में ERO–01, AERO–06, AAERO–06, 254 BLO एवं स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेंट) भी इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं। जिन मतदाताओं का 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हो पाया है, उन्हें नोटिस जारी कर सुनवाई हेतु आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए जा रहे हैं। वहीं, बीएलओ द्वारा लगातार डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की पहचान कर सूची का सत्यापन किया जा रहा है, जिसे राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ साझा किया गया है।
राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से उनके बीएलए के माध्यम से फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही दलों को प्रारूप-9, 10, 11। एवं 11 उपलब्ध कराए गए हैं तथा मतदान केंद्रवार प्राप्त आवेदनों की संख्यात्मक जानकारी भी साझा की गई है। राजनीतिक दलों से यह भी अपील की गई है कि वे दोनों सूचियों का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 की अवधि में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार दावा एवं आपत्तियों के पंजीकरण में मतदाताओं को सहयोग प्रदान करें।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान स्वच्छ, त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ होगी। बैठक में प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री शबाब ख़ान, एसडीएम कोंटा श्री सुभाष शुक्ला और समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel