हरदोई: सरकारी निर्माण कार्य में हो रहा खेल

बावन

सरकारी निर्माण कार्य में हो रहा खेल,,

एनआरएचएम के स्वास्थ्य भवन में ठेकेदार और जेई द्वारा किया जा रहा भृष्टाचार,,

बावन सीएचसी परिसर में हुआ है निर्माण कार्य,,

एनआरएचएम के अंतर्गत राजकीय निर्माण निगम द्वारा बावन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बनाये जा रहे अतिरिक्त स्वास्थ्य भवन में मानक और गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है और सरकारी धन का ठेकेदार और जेई के बीच बन्दरबांट हो रहा है।

   बावन कस्बे में हरदोई सवायजपुर मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 शैय्या कोविड अस्पताल बना हुआ है।स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में ही चिकित्सकों के रहने के लिए आवास आवंटित हैं।इसके अलावा परिसर में ही बायीं ओर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राजकीय निर्माण निगम की मेडिकल कॉलेज इकाई के द्वारा 20 बेड का अतिरिक्त स्वास्थ्य भवन का टेंडर से निर्माण कराया जा रहा है।2 कमरों के इस भवन में निर्माण कार्य की लागत करीब 25 लाख रुपये है।निर्माण कार्य का टेंडर(ठेका)राजू शुक्ला नाम के ठेकेदार के पास है और देखरेख का जिम्मा निगम के जेई अमरजीत यादव के पास है।ठेकेदार राजू शुक्ला और जेई अमरजीत यादव के द्वारा निर्माण कार्य में मानक और नियमों को दरकिनार करते हुए पूर्व में परिसर में बनाये गए भवन के स्टोर कक्ष को तोड़कर उसकी पुरानी ईंटो की सफाई कराते हुए 20 बेड के भवन की नींव और रैंप (स्लोब) में प्रयोग किया गया है और सरकारी धन का बन्दरबांट किया गया।इस प्रकार निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार राजू शुक्ला और जेई अमरजीत यादव द्वारा शासन की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है।इस सम्बंध में ठेकेदार के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गौ सेवा में अग्रसर फिरोजपुर शहर की श्री बाल गोपाल गौ सेवा सोसायटी, गोधाम उपचार केंद्र जीरा गेट फिरोजपुर शहर

Fri Sep 30 , 2022
गौ सेवा में अग्रसर फिरोजपुर शहर की श्री बाल गोपाल गौ सेवा सोसायटी, गोधाम उपचार केंद्र जीरा गेट फिरोजपुर शहर फिरोजपुर 30 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= श्री बाल गोपाल गौ सेवा सोसायटी गोधाम उपचार केंद्र जीरा गेट फिरोजपुर शहर दिन रात गौ सेवा में लिप्त। यह सदस्य बीमार […]

You May Like

advertisement